featured देश

वेंकैया की फ्लाइट छूटी, एयर इंडिया को सुनाई खरी-खरी

Vainkaya Naidu वेंकैया की फ्लाइट छूटी, एयर इंडिया को सुनाई खरी-खरी

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने हैदराबाद जाने वाली उड़ान छूटने के बाद मंगलवार को एयर इंडिया को खरी-खरी सुनाई। उनका दावा है कि वह विमान रवानगी के निर्धारित समय से पहले ही हवाईअड्डा पहुंच गए थे। वेंकैया ने कहा कि वह अपराह्न् 1.15 बजे रवाना होने वाले विमान में सवार होने के लिए अपराह्न् 12.30 बजे हवाईअड्डा पहुंच गए थे। उनका कहना है कि उन्हें बताया गया था कि पायलट के न पहुंचने की वजह से उड़ान में विलंब है।

Vainkaya Naidu

आधा घंटा इंतजार करने के बाद वह घर लौट आए। वह जब दोबारा हवाईअड्डा पहुंचे तो विमान रवाना हो चुका था। वेंकैया ने ट्विटर पर लिखा, “मुझे हैदराबाद जाने के लिए एयर इंडिया के एआई544 से सफर करना था। मुझसे कहा गया कि यह समय पर रवाना होना है। मैं अपराह्न् 12.30 बजे हवाईअड्डे पहुंच गया था।”

उन्होंने लिखा, “13.15 पर बताया गया कि पायलट के न पहुंचने की वजह से विमान रवानगी में विलंब है। मैंने 13.45 तक इंतजार किया। विमान में लोगों का चढ़ना शुरू नहीं हुआ था। मैं घर लौट आया।”

वेंकैया ने पारदर्शिता की कमी को लेकर एयर इंडिया की आलोचना की। उन्होंने कहा, “एयर इंडिया को बताना चाहिए कि ऐसा कैसे हो रहा है। पारदíशता और जवाबदेही समय की मांग है। आशा करता हूं कि एयर इंडिया समझता है कि हम प्रतिस्पर्धा के युग में हैं। एक महत्वपूर्ण अपॉइन्टमेंट मिस कर दी।”

(आईएएनएस)

Related posts

हेगड़े ने सिद्धारमैया पर बोला हमला, कहा- ये एक दिन कसाब की जयंती भी मनाएंगे

Breaking News

चीन में बाढ़, भूस्खलन ने बरपाया कहर,अब तक 86 लोगों की हुई मौत

rituraj

UP Election 2022: BSP ने पहले चरण के प्रत्याशियों के लिए जारी की लिस्ट

Rahul