featured मनोरंजन वायरल

टीएमसी सांसद नुसरत जहां की यश दासगुप्ता के साथ रोमांटिक तस्वीरें वायरल

978976 nusrat jahan yash dasgupta टीएमसी सांसद नुसरत जहां की यश दासगुप्ता के साथ रोमांटिक तस्वीरें वायरल

टीएमसी सांसद और एक्ट्रेस नुसरत जहां इन दिनों पति निखिल जैन के साथ विवादों को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी बीच नुसरत के एक्ट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर भी चर्चा भी होने लगी। अब बीजेपी नेता यश दासगुप्‍ता और नुसरत जहां की रोमांटिक फोटो सोशल मीडिया वायरल हो रही हैं।

नुसरत जहां और यश दासगुप्ता पिछले काफी समय से एक साथ जुड़े हुए हैं, लेकिन नुसरत के अपने अलग रह रहे पति निखिल जैन के साथ टकरार भरे रिश्ते के बीच कथित कपल की रोमांटिक तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। नुसरत जहां और यश दासगुप्ता की लिंकअप अफवाहें चर्चा का विषय बनी हुई हैं। क्योंकि उन्होंने एक साथ कई परियोजनाओं पर काम किया है।

नुसरत जहां और यश दासगुप्ता के साथ होने की अफवाहों का बाजार गर्म

नुसरत जहां और यश दासगुप्ता लिंकअप अफवाहें पिछले काफी समय से फैल रही हैं। आपको बता दें यश बंगाल के लोकप्रिय अभिनेता हैं। वह 2021 में भी भाजपा की ओर से चुनाव में खड़े हुए थे, लेकिन वह हार गए थे।

क्या यश दासगुप्ता हैं नुसरत जहां और निखिल जैन के विभाजन के पीछे की वजह ?

कुछ दिनों पहले नुसरत जहां ने निखिल जैन से अलग होने की बात कही थी। अपने बयान में नुसरत ने कहा था कि उनकी शादी तुर्की के कानून के अनुसार हुई है और इसलिए भारत में मान्य नहीं है। कई लोगों का मानना है कि नुसरत और निखिल की फूट के पीछे यश दासगुप्ता ही कारण हैं।

बेबी बंप के साथ नुसरत जहां की पहली तस्वीर आई सामने !

Nusrat Jahan Baby Bump Viral Photo by Zee News टीएमसी सांसद नुसरत जहां की यश दासगुप्ता के साथ रोमांटिक तस्वीरें वायरल

शुक्रवार को, ज़ी समाचार ने नुसरत की बेबी बंप देखाते हुए पहली तस्वीर दिखाई। कहा जा सकता है कि वो उनकी गर्भावस्था की खबर की पुष्टि कर रही है। फोटो में नुसरत जहां को बंगाली अभिनेत्री श्राब्ती चटर्जी और अन्य दोस्तों के साथ खड़ी देखा जा सकता है।

Related posts

सूर्यशक्ति का सन्देश, सूरज से समृद्ध बने उत्तर प्रदेश

Shailendra Singh

कश्मीर में बढ़ती आतंकी घटनाओं के खिलाफ, अमेरिका में कश्मीर हिंदू फाउंडेशन ने किया प्रदर्शन

Kalpana Chauhan

राजौरी में पाक की तरफ से फायरिंग, सेना का एक जवान जख्मी

shipra saxena