Breaking News featured देश राज्य

टीएमसी कार्यकर्ताओं की दादागिरी, विपक्षी कार्यकर्ताओं पर कर रहे हमले

TMC टीएमसी कार्यकर्ताओं की दादागिरी, विपक्षी कार्यकर्ताओं पर कर रहे हमले

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है और इसके साथ ही प्रदेश में हिंसा का दौर भी शुरू हो गया है। मंगलवार को बंगाल में कई हिंसक घटनाएं घटी हैं और कई जिलों में विपक्षी पार्टी के नेताओं के साथ मारपीट की खबरे सामने आ रही है। टीएमसी नेताओं द्वारा नामांकन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमले की खबरें आई हैं। इस बीच पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने पार्टी कार्यकर्ताओं पर हुए हमले को लेकर टीएमसी को धमकी देते हुए कहा है कि हम इसका बदला लेंगे।

वहीं एक दिन पहले वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें टीएमसी कार्यकर्ता बीजेपी उम्मीदवार की पिटाई कर रहे हैं। पंचायत चुनाव से पहले जिले में अलग-अलग घटनाओं में एक राजनीतिक दल के दो धड़ो के बीच खुनी संघर्ष की भी खबर आ रही है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस के मुताबिक इस मामले को लेकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि मुर्शिदाबाद में बीजेपी जिला अध्यक्ष गौरीशंकर घोष और उनके समर्थकों को छड़ी से पीटा गया है। TMC टीएमसी कार्यकर्ताओं की दादागिरी, विपक्षी कार्यकर्ताओं पर कर रहे हमले

दरअसल जब वे लालबाग बीडीओ ऑफिस अपना नामांकन पत्र लेने गए थे तो टीएमसी कार्यकर्ताओं ने बीडीओ ऑफिस पर कब्जा जमा रखा था और विपक्षी नेताओं पर वो लोग हमले कर रहे थे। घोष को कार्यकर्ताओं ने उनका फॉम भी कलेक्ट नहीं करने दिया गया। बता दें कि इस घटना में बीजेपी के एक दर्जन से ज्यादा कार्यकर्ता घायल हुए हैं। हुगली जिले में आरामबाग स्थित एसडीओ ऑफिस अपना नामांकन पत्र लेने गए बीजेपी कार्यकर्ताओं पर भी हमले की खबर है।

यहां टीएमसी कार्यकर्ताओं ने उन्हें धकियाने के साथ जूते से भी पिटाई की है. और अधिकारियों के सामने उन्हें ऑफिस से बाहर खींच निकाला। बीजेपी की वीरभूम जिले की इंचार्ज कलोशोना मंडल पर कथित रूप से उस समय हमला हुआ, जब वे डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के दफ्तर विपक्षी नेताओं को पर्याप्त सुरक्षा न देने की शिकायत लेकर पहुंची थीं. इसी तरह की घटना बांकुरा और पूर्वी बर्दवान जिले में भी हुई है। कूचबिहार में सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया की उम्मीदवार कनरनी दास की भी कथित रूप से पिटाई की गई है।

Related posts

विवेक हत्याकांड: लखनऊ नगर निगम में कल्पना तिवारी को मिला ओएसडी पद का ऑफर

mahesh yadav

सोनभद्र में प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ सामूहिक विवाह में हिस्सा लेने पहुंचे योगी आदित्यनाथ

Rani Naqvi

केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर के नेतृत्व में निकाली गई तिरंगा यात्रा

Rahul