featured Breaking News यूपी

यह पत्रकार हाथों से लिखकर चलाता है अपना अखबार, पिछले 17 सालों से कर रहा है यह काम

4c1d9be01a6e4a9ea681ea76bd182c7c e1523515178964 यह पत्रकार हाथों से लिखकर चलाता है अपना अखबार, पिछले 17 सालों से कर रहा है यह काम

मुजफ्फरनगर में एक शख्स हाथों से अखबार लिखकर इलाके में बांटता है। जी हां से एक दम सच है यहां दिनेश नाम का एक शख्स 17 सालों से पेन से अखबार लिखता है और उसको साइकिल पर जाकर लोगों तक पहुंचाता है। सीमीत संसाधनों के बावजूद यह व्यक्ति ये काम कर रहा है। और उसको पूरी उम्मीद है कि एक न एक दिन उसकी आवाज सुनी जाएगी और इंसाफ मिलेगा।

 

8c2c8ea56587b0806414b40fef318ad3 e1523515361445 यह पत्रकार हाथों से लिखकर चलाता है अपना अखबार, पिछले 17 सालों से कर रहा है यह काम
Source: Newshunt

 

अखबार को लिखने के बाद दिनेश इसे फोटोकॉपी करवाते हैं और अकेले ही लोगों तक पहुंचाते हैं। यह बात मुज़ज्फ्फरनगर के गांधी कालोनी की है, जहां आस-पास फ़ोटोकॉपी किए हुए कुछ अख़बार नुमा कागज़ दीवारों पर चिपके पाए जाते हैं। लोग इसे पढ़ते हैं और आगे बढ़ते हैं।

 

4c1d9be01a6e4a9ea681ea76bd182c7c e1523515178964 यह पत्रकार हाथों से लिखकर चलाता है अपना अखबार, पिछले 17 सालों से कर रहा है यह काम
Source: Newshunt

 

पत्रकार दिनेश की बात करें तो ये अपने जीवन यापन के लिए के लिए बच्चों को आइसक्रीम और खाने की अन्य चीज़ें बेचते हैं। दिनेश एख वकील बनना चाहते थे लेकिन अच्छ हालात न होने की वजह से उन्होंने सिर्फ आठवीं तक ही पढ़ाई की। हालांकि, समाज के बदलाव का सपना उन्होंने जो देखा था उसके लिए अपनी ओर से हमेशा लगे रहे।

 

दिनेश का कहना है, “मैं समाज के लिए उपयोगी समाचार लिखता हूं और इससे एक दिन बदलाव जरूर आएगा। मेरे लिखने से यदि किसी एक व्यक्ति का भी भला हो तो मेरा लिखना सार्थक है।”

 

दिनेश ने भले ही पत्रकारिता की पढ़ाई न की हो, लेकिन वह जो कर रहे हैं, बहुत ही प्रेरणादायक है। स्वतंत्रता आन्दोलन में जिस प्रकार पत्रकारिता को हथियार बनाकर संघर्ष को अंजाम दिया गया था, वह कहीं पीछे छूट गया लगता है। ध्रुवीकरण के दौर में जहां पत्रकारिता का पेशा बदनाम होता जा रहा है। दिनेश जैसे लोग उसे ही सहारा देते नजर आते हैं।

 

 

Related posts

जानिए जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

Aditya Mishra

झांसीः चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में 2 बदमाश घायल, अंधेरे का फायदा उठाकर 3 फरार

Shailendra Singh

UP Accident News: सीतापुर में अनियंत्रित टैंकर ने 20 से अधिक पटरी दुकानों को रौंदा

Rahul