Breaking News featured पंजाब राज्य

मजीठिया ने लगाया आरोप, सिद्धू को बचाने के लिए कांग्रेस अपना रही हथकंड़े

23 1 मजीठिया ने लगाया आरोप, सिद्धू को बचाने के लिए कांग्रेस अपना रही हथकंड़े

चंडीगढ़। रोड़ रोज मामले में पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पर लग रहे आरोपों को लेकर अकाली दल ने सरकार के खिलाफ एक बार फिर मोर्चा खोल लिया है। अकाली दल के विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार साजिश रचकर सिद्धू को रोड़वेज के मामले से बचाने की कोशिश कर रही है। मजीठिया ने कहा कि कांग्रेस लोगों की भलाई का झूठा नाटक करती है।23 1 मजीठिया ने लगाया आरोप, सिद्धू को बचाने के लिए कांग्रेस अपना रही हथकंड़े

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की लोगों के हितों की चौकीदारी करने की नीयत उसी दिन साफ हो गई थी जब उन्होंने इस केस में मारे गए बुजुर्ग के वारिसों को इंसाफ दिलाने के लिए सरकार की तरफ से कमजोर वकील उपलब्ध करवाया था, ताकि सिद्धू को राहत दिलाई जा सके। अकाली नेता ने कहा कि ये कांग्रेस सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वे जवाब दे कि उसने नवजोत सिद्धू के मुक्कों का शिकार हुए गुरनाम सिंह के परिवार के साथ ऐसा बर्ताव क्यों किया?

उन्होंने कहा कि इस बयान में सिद्धू स्वीकार कर रहे हैं कि वह अपराध वाली जगह मौजूद थे और उनकी गुरनाम के साथ लड़ाई हो गई थी। उनके मुक्के मारने से गुरनाम की मौत हो गई थी। मजीठिया ने कहा कि सिद्धू ने टीवी शो पर यs कह कर बुजुर्ग की मौत का मजाक बना दिया था कि हर रोज ऐसी हजारों घटनाएं होतीं हैं और वह कोई गौतम बुद्ध नहीं है कि गुस्सा दिलाने पर अपना दूसरा गाल आगे कर देंगे। मजीठिया ने कहा कि सरकार को दोहरे मापदंड नहीं अपनाने चाहिए।

Related posts

कानून-व्यवस्था को सुधारने की कवायद में हुए 646 सिपाही और दीवानों के तबादले

piyush shukla

प्रांतीय चिकित्सा सेवा संवर्ग एसोसिएशन ने की मांग, मुख्यमंत्री को भेजा पत्र

sushil kumar

प्रधानमंत्री मोदी ने PM-STIAC के सदस्‍यों के साथ की बातचीत

mahesh yadav