featured दुनिया देश यूपी राज्य

56 इंच के सीने का नतीजा, चीन पर भारत की कूटनीतिक जीत- केशव प्रसाद मौर्य

56 inch chest, won the war, china, indian army, china army, pm modi, keshav prasad morya

इलाहाबाद। चीन का शांतिपूर्ण समाधान निकला और यह सब कुछ 56 इंच के सीने का ही नतीजा है, यह कहना है यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का। महर्षि महेश योगी आश्रण में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए उन्होंने यह बात कही है। उन्होंने कहा कि जवानों को गोली का जवाब गोले से देने के लिए पीएम मोदी ने ही कहा है और डोकलाम विवाद का शांतिपूर्ण हल निकालना पीएम मोदी के कारण ही संभव हो पाया है।

56 inch chest, won the war, china, indian army, china army, pm modi, keshav prasad morya
deputy cm keshav prasad maurya

डिप्टी सीएम ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए डोकलाम विवाद को भारत की कूटनीतिक सफलता करार दिया और कहा कि यह भारत के कूटनीतिक सफलता है जो चीन को भारत के सामने झुकना पड़ गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यूपी, उत्तराखंड, बिहार और झारखंड में कमल खिल रहा है और आने वाले वक्त में बंगाल में भी बीजेपी का डंका बोलेगा। कार्यक्रम के दौरानु होम गार्ड्स राज्यमंत्री ने डिप्टी सीएम के संदर्भ में बोलते हुए पुलिस विभाग को 80 हजार जवानों की आवश्यकता की बात कही है।

राज्यमंत्री अनिल राजभर ने डिप्टी सीएम से निवेदन किया कि किसी जिले में पायलट प्रोजेक्ट उनके विभाग को दिया जाए। आपको बता दें कि लंबे वक्त से डोकलाम को लेकर गतिरोध जारी था। इस गतिरोध के चलते दोनों देशों की सेना आमने-सामने थीं। लगातार चीन डोकलाम को लेकर भारत पर घुड़की दे रहा था। डोकलाम को चीन अपना हिस्सा बता रहा था। लेकिन भारत ने डोकलाम से सेनाएं हटाने से साफ इनकार कर दिया था। लेकिन 2 महीने से ज्यादा चले गतिरोध के बाद आखिरकार चीन पर भारत की एक बड़ी कूटनीतिक जीत हुई है। चीन अब डोकलाम से सेनाएं हटाने को राजी हो गया है

Related posts

दिल्ली में पड़ रही कड़ाके की ठंड, पारा लुढ़ककर 2.6 डिग्री पर पहुंचा

Ankit Tripathi

लखनऊ : 16 दिसंबर से गो एयरवेज शुरू करेगा 4 नई उड़ानें, जाने क्या होगा समय

Rahul

मुहर्रम जुलूस को रोकने के लिए श्रीनगर के कुछ हिस्सों में लगा प्रतिबंध

shipra saxena