featured बिज़नेस यूपी

लखनऊ : 16 दिसंबर से गो एयरवेज शुरू करेगा 4 नई उड़ानें, जाने क्या होगा समय

flight लखनऊ : 16 दिसंबर से गो एयरवेज शुरू करेगा 4 नई उड़ानें, जाने क्या होगा समय

 

16 दिसंबर से लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गो एयरवेज की 4 उड़ानें शुरू होने जा रहा है। यह उड़ान मुंबई से लखनऊ लखनऊ से मुंबई दिल्ली से लखनऊ लखनऊ से दिल्ली के लिए संचालित होंगी।

यह भी पढ़े

संसद में आज फिर गूंजा तवांग मुद्दा, सोनिया गांधी समेत कांग्रेस सांसदों का वॉकआउट

 

आपको बता दें कि कोरोना की वजह से लगे इन फ्लाइटों को बंद कर दिया था। लेकिन कोरोना की तमाम बंदिशे के समाप्त होने के बाद चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से गो एयरवेज ने फिर से फ्लाइट शुरू कर दी है। इन फ्लाइटों के दोबारा चलने से यात्रियों के चेहरे पर रौनक दिखने लगा है। इसके बाद से एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों में बढ़ोतरी होगी।

यहां देखें समय सारणी

मुंबई से लखनऊ आने वाले विमान (सं. 2619) मुंबई से 9:00 बजे उड़ान भरकर लखनऊ 11:15 बजे पहुंचेगा।
लखनऊ से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाले विमान (सं. 2620) प्रातः 6:45 बजे उड़ान भर कर 9:10 बजे मुंबई पहुंचेगा।
दिल्ली से लखनऊ आने वाले विमान (संख्या 2609) रात्रि 9:30 बजे उड़ान भर के 10:45 बजे लखनऊ पहुंचेगा।
लखनऊ से उड़ान भरकर दिल्ली जाने वाला विमान (2610) 4:45 बजे उड़ान भरकर 7:15 पर दिल्ली पहुंचेगा।

plane लखनऊ : 16 दिसंबर से गो एयरवेज शुरू करेगा 4 नई उड़ानें, जाने क्या होगा समय

गो एयरवेज की 4 नई उड़ानें शुरू

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गो एयरवेज की 4 नई उड़ानें शुरू होने से चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। बात दें कि चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गो एयरवेज की 6 उड़ानें पहले से ही संचालित हैं। यदि इन चार उड़ानों को भी मिला दें तो गो एयरवेज की 10 उड़ानें हो जाएंगी।

Related posts

Bomb cyclone In US: अमेरिका में बम चक्रवात में 48 लोगों की मौत, कई शहरों की बिजली गुल

Rahul

कानून व्यवस्था को लेकर अखिलेश यादव ने ट्वीट कर किया योगी सरकार पर हमला

mahesh yadav

वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली विधानसभा में पेश किया बजट

Rani Naqvi