featured यूपी

वाराणसी में कोरोना से निपटने के लिए पीएम मोदी का ये है प्रोग्राम, आज करेंगे बैठक

वाराणसी में कोरोना से निपटने के लिए पीएम मोदी का ये है प्रोग्राम

वाराणसी: प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। वाराणसी में इस समय कोरोना के कारण करीब दस हजार लोग संक्रमित हैं। जो विभिन्न अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं।

पीएम मोदी बनारसवासियों के लिए हैं चिंतित

अपने संसदीय क्षेत्र में कोरोना की मार को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने पहल की है और संसदीय क्षेत्र में कोरोना से निपटने के लिए वो अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने वाले हैं। पीएम मोदी वाराणसी में कोरोना से निपटने के लिए इंतजामों पर एक समीक्षा  बैठक करेंगे।

कोरोना से निपटने को बनाई जाएगी रणनीति

इस समीक्षा बैठक में कोरोना से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक होगी और कोरोना से निपटने के लिए रणनीति बनाई जाएगी। बैठक के बाद कोरोना से निपटने में आ रही समस्याओं पर चर्चा की जाएगी और समाधान निकाला जाएगा।

कोरोना की भीषण मार झेल रहा है जिला

बता दें कि इस समय पूरा वाराणसी क्षेत्र कोरोना की भीषण मार झेल रहा है। वाराणसी में बड़ी संख्या में कोरोना के सामने आए हैं। शिव की नगरी वाराणसी में इस समय कुल 10,000 लोग कोरोना से संक्रमित हैं। इतनी बड़ी संख्या में मरीजों के लिए सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में बेड उपलब्ध करवाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

आक्सीजन सिलेंडरों, दवा की है किल्लत

वहीं अस्पतालों में मूलभूत चीजें जैसे आक्सीजन सिलेंडर की कमी और कोरोना के लिए संजीवनी बनी दवा रेम डेसिवर इंजेक्शन की भी कमी देखने को मिल रही है। वहीं कोरोना और निमोनिया के लिए कारगर दवा रेम डेसिवर की कालाबाजारी हना की भ खबरें सामने आ रही हैं।

पीएम ने रेम डेसिवर इंजेक्शन के दाम गिराए

इसी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ही इस रामबाण दवा के दाम गिरा दिए थे और विभिन्न कंपनियों को दाम घटाने को कहा था जिसके बाद इस दवा के दाम में भारी कटौती की गई है। वहीं आक्सीजन सिलेंडर की भी कमी सभी अस्पतालों में देखने को मिल रही है।

वहीं अस्पतालों में बेड का भी टोटा है। इन्ही सब कमियों को दुरुस्त करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे।

Related posts

India Corona Update: देश में मिले 4,270 नए कोरोना केस, 15 लोगों की गई जान

Rahul

यूपी चुनाव 2022: सीएम योगी ने किए गिरिराज महाराज के दर्शन, लोगों से मांगे वोट

Saurabh

आम जनता भी कर सकेगी स्पेस की यात्रा, जानिए कैसे हुआ संभव?

Mamta Gautam