featured खेल देश भारत खबर विशेष

अलविदा 2018: क्रिकेट की दुनिया में इन खास खबरों ने बटोरी खूब सुर्खियां

ghj अलविदा 2018: क्रिकेट की दुनिया में इन खास खबरों ने बटोरी खूब सुर्खियां

नई दिल्ली: साल 2018 आज से समाप्त हो जाएगा। क्रिकेट जगत साल 2018 कई मुद्दों पर खास रहा। तो कई मुद्दों विवाद भी हुए। कई देश की टीमों और उनके खिलाडियों ने कई शानदार रिकॉर्ड बनाए। इस साल दो करिश्माई कप्तान सुर्खियों में लगातार छाए रहे। विराट कोहली ने अपने बल्ले के कमाल किया तो ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ पर गेंद से छेड़खानी करने का आरोप लगा।

ghj अलविदा 2018: क्रिकेट की दुनिया में इन खास खबरों ने बटोरी खूब सुर्खियां

कोहली ने लगाए 11 शतक

भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए साल 2018 बल्लेबाजी के लिए खास रहा. हालाकि दो देशों (साउथ अफ्रीका और इग्लैंड)  में हार से थोडा फींका जरूर पड़ा. बल्लेबाजी में कोहली ने 11 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाए जिनमें छह वनडे के और पांच टेस्ट के थे। उन्होंने टेस्ट में 1322 और वनडे में 1202 रन इस कैलेंडर वर्ष में जोड़े। इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में 593 रन बनाकर उन्होंने साबित कर दिया कि इस समय बल्लेबाजी में उनका कोई सानी नहीं।

virat kohli 3 1 अलविदा 2018: क्रिकेट की दुनिया में इन खास खबरों ने बटोरी खूब सुर्खियां

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट शर्मसार

अपने विवादों से मशहूर ऑस्ट्रेलिया के लिये साल 2018 कुछ मामलों में खास नहीं रहा। साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक मैच के दौरान स्टीव स्मिथ डेविड वार्नर और कैमरून बैनक्राप्ट को गेंद से छेड़छाड करते पाया गया। फिर इसी मामले में स्टीव स्मिथ-डेविड वार्नर को एक साल का प्रतिबंध झेलना पड़ा। साथ ही कैमरन बैनक्रॉफ्ट पर नौ महीने का प्रतिबंध लगाया गया। और हाल ही में चल रही भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से पीछे छूट गई है।

cricket अलविदा 2018: क्रिकेट की दुनिया में इन खास खबरों ने बटोरी खूब सुर्खियां

बुमराह रहे साल की खोज

एक समय था जब भारत के क्रिकेट में डेथ ओवर के गेंदबाजों की कमी महसूस होती थी। भारत ने कई मैच डेथ ओवरों में गेंदबाजी के कारण हारी थी। लेकिन इसके बाद भारत को एक यार्कर गेंदबाज मिला जिनका नाम जसप्रीत बुमराह मिला. गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह के रूप में ‘एक्स फैक्टर’ मिला। पहले टेस्ट सत्र में 50 विकेट लेने वाले बुमराह की मौजूदगी में भारतीय तेज आक्रमण पिछले कुछ साल में सर्वश्रेष्ठ हो गया है। वह किसी एक नहीं बल्कि हर प्रारूप में बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं।

bumarah अलविदा 2018: क्रिकेट की दुनिया में इन खास खबरों ने बटोरी खूब सुर्खियां

इंग्लैंड का दावा मजबूत

इंग्लैंड ने सीमित ओवरों में शानदार प्रदर्शन करके खुद को विश्व कप के प्रबल दावेदारों में शामिल कर लिया है। इस साल साउथ अफ्रीका के एबी डि विलियर्स और भारत के गौतम गंभीर ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

गौतम गंभीर ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास

मिताली संग विवाद का रहा साया

mitali raj अलविदा 2018: क्रिकेट की दुनिया में इन खास खबरों ने बटोरी खूब सुर्खियां

भारतीय महिला क्रिकेट टीम गलत कारणों से सुर्खियों में रही जब टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे अनुभवी खिलाड़ी मिताली राज को बाहर रखे जाने पर विवाद हुआ। भारत वह मैच आठ विकेट से हार गया।  मिताली ने कोच रमेश पोवार और प्रशासकों की समिति की सदस्य डायना एडुल्जी पर उनका करियर खत्म करने की साजिश रचने का आरोप लगाया। कोच की गोपनीय रिपोर्ट मीडिया में लीक होने और एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप के दौर से भारतीय महिला क्रिकेट की सार्वजनिक तौर पर छिछालेदार हुई। एडुल्जी और सीओए के सदस्य विनोद राय के बीच मतभेद जारी रहे।

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर कैमरन बेनक्रॉफ्ट का बैन हुआ खत्म, बोले- पिछले 9 महीने के सफर के बारे में क्या कहूं

मी टू मुहिम में फंसे जोहरी

बीसीसीआई सीईओ राहुल जोहरी पर भी भारत में चल रहे ‘मी टू मुहिम ’ के तहत यौन उत्पीड़न के आरोप लगे। खराब दौर का सामना कर रहे महेंद्र सिंह धोनी अगले साल विश्व कप में उतरेंगे तो सभी की नजरें उन पर होंगी क्योंकि अटकलें तेज है कि भारत के सबसे चहेते कप्तानों में शुमार ‘कैप्टन कूल’ आखिरी बार भारत की जर्सी में नजर आएंगे।

महिला क्रिकेट टीम के कोच रमेश पोवार के कार्यकाल को बढ़ाने को लेकर दो पक्षों में बटी टीम

काबू में नहीं रही कोहली-शास्त्री की जुबान!

kohli shatri अलविदा 2018: क्रिकेट की दुनिया में इन खास खबरों ने बटोरी खूब सुर्खियां

कुंबले के कोच पद से हटाने के बाद बनी कोहली और कोच शास्त्री की जोड़ी भी इस साल अपनी बयानबाजी के चलते विवादों में रही. इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज हारने के बावजूद कोच शास्त्री ने कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया को पिछले 10-15 सालों में विदेश दौरे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीम करार देकर विवाद को जन्म दे दिया.

वहीं कप्तान कोहली ने  अपनी एक ऐप को लॉन्च करते हुए एक फैन को देश छोड़ने की सलाह दे डाली. उस फैन का कसूर बस इतना था कि उसने कोहली की तुलना में विदेशी खिलाड़ियों को पसंद करने की बात कही थी. इस पर कोहली का कहना था कि अगर उन्हें अपने देश यानी भारत के क्रिकेटर पसंद नहीं हैं तो वह किसी दूसरे देश में जाकर बस सकते हैं.

Related posts

राष्ट्रपति दौरे का अंतिम दिन आज, अयोध्या के लिए रवाना हुए कोविंद, पढ़ें पूरा शेड्यूल

Shailendra Singh

नवरोज का जश्न मातम में बदला, काबुल बम धमाके में 26 की मौत

lucknow bureua

जाकिर नाइक जल्द होगा कानून की कैद में, NIA ने दाखिल किया आरोप पत्र

Arun Prakash