Breaking News featured दुनिया

नवरोज का जश्न मातम में बदला, काबुल बम धमाके में 26 की मौत

afghanistan759 नवरोज का जश्न मातम में बदला, काबुल बम धमाके में 26 की मौत

काबुल। आफगनिस्तान की राजधानी काबुल में एक बार फिर बम धमाका हुआ है। अफगानिस्तान में नए वर्ष के जश्न के बीच राजधानी काबुल में हुए आत्मघाती हमले में 26 लोगों की मौत हो गई है जबकि 18 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। बम धमाके को लेकर एक अधिकारी ने बताया की ये धमाका उस समय हुआ जब राजधानी में पारसी समुदाय के लोग नए वर्ष की खुशिया मना रहे थे। अफगानिस्तानी मीडिया के हवाले से कहा जा रहा है कि मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। afghanistan759 नवरोज का जश्न मातम में बदला, काबुल बम धमाके में 26 की मौत

बताया जा रहा है कि ये हमला ऐसे समय में हुआ है जब अफगानिस्तान की राजधानी में पारसी समुदाय के लोग नवरोज की खुशियां मना रहे थे। बता दें कि नवरोज पारसी समुदाय के लिए नए साल का पहला दिन होता है। इस दिन पारसी समुदाय के लोग सड़क पर जुलूस निकालकर नए साल का जश्न मनाते हैं। वहीं धमाके को लेकर अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना है कि काबुल में आत्मघाती हमलावर ने शिया मस्जिद के निकट खुद को उड़ा लिया।

Related posts

अनुपम खेर अभिनीत ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ रिलीज, इस वजह से विवादों में थी फिल्म

Rani Naqvi

गोंडा कांड: डीएम के बदजुबानी से पीएमएस संवर्ग नाराज,कहा उठायेंगे सख्त कदम

Shailendra Singh

उत्तराखंड: त्रिवेन्द्र सिंह रावत ‘सिविल सेवा दिवस’ में किया प्रतिभाग

mohini kushwaha