September 25, 2023 8:59 pm
featured यूपी

राष्ट्रपति दौरे का अंतिम दिन आज, अयोध्या के लिए रवाना हुए कोविंद, पढ़ें पूरा शेड्यूल

राष्ट्रपति दौरे का अंतिम दिन आज, अयोध्या के लिए रवाना हुए कोविंद, पढ़ें पूरा शेड्यूल

अयोध्याः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के चार दिवसीय यूपी दौरे का आज अंतिम दिन है। आज राष्ट्रपति अयोध्या जायेंगे, जो यात्रा का आखिरी पड़ाव है और काफी महत्वपूर्ण है। राष्ट्रपति आज लखनऊ से अयोध्या ट्रेन के जरिए पहुंचे, जहां संस्कृति एंव पर्यटन विभाग की विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।

बता दें कि इन परियोजनाओं में तुलसी स्मारक भवन का जीर्णोद्धार/निर्माण, बस स्टैंड व अयोध्या धाम का विकास शामिल किया गया है। राष्ट्रपति अपनी अयोध्या यात्रा के समापन से पूर्व श्रीराम मंदिर निर्माण स्थल का दौरा करेंगे और साथ ही वहां पर पूजा भी करेंगे।

यहां पढ़ें पूरा शेड्यूलः

सुबह 9.10 बजे लखनऊ के चारबाग स्टेशन से विशेष ट्रेन से अयोध्या के लिए निकलेंगे

सुबह 11.30 बजे बजे अयोध्या जंक्शन पहुंचेंगे

दोपहर 12 से 1 बजे तक रामकथा पार्क में उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक, पर्यटन परियोजनाओं का लोकार्पण/शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे। सीएम योगी का दोपहर 12.35 बजे और दोपहर 12.45 बजे राष्ट्रपति का संबोधन होगा।

दोपहर 2.35 बजे से 3.15 बजे तक हनुमानगढ़ी दर्शन, रामलला दर्शन करेंगे

दोपहर 3.40 बजे विशेष ट्रेन से अयोध्या जंक्शन से लखनऊ के लिए निकलेंगे

शाम 6 बजे लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे और फिर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए निकलेंगे

किले में बदला अयोध्या

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के रविवार के दौरे से पहले अयोध्या को किले में बदल दिया गया है। सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है और रेलवे ट्रैक के पास रहने वालों की पहचान की जा रही है। पूरे रेल मार्ग को सैनिटाइज किया गया है और लोगों को राष्ट्रपति के दौरे के दिन घर के अंदर रहने को कहा गया है। वहीं राष्ट्रपति के स्वागत के लिए फूलों की सजावट भी की गई है।

Related posts

गुजरात सरकार ने ब्लू व्हेल गेम पर लगाया बैन, हेल्पलाइन नंबर जारी

Pradeep sharma

यूपी में खुलेगा लॉकडाउन! जारी रहेंगी ये शर्तें; 24 घंटे में होगा फैसला

Shailendra Singh

Lucknow: कोरोना को देखते हुए व्यापारियों ने की बड़ी पहल, अब इस दिन भी बंद रहेंगे बाजार

Aditya Mishra