September 24, 2023 10:30 am
दुनिया

अमेरिका ने भारत को दी नई टेंशन, सस्ती दर पर कच्चा तेल बेचने की इजाजत देने से कतराया

Crude oil अमेरिका ने भारत को दी नई टेंशन, सस्ती दर पर कच्चा तेल बेचने की इजाजत देने से कतराया

नई दिल्ली। अमेरिकी प्रतिबंधों से छूट खत्म होने के बाद भारत ने इसी महीने ईरान से क्रूड ऑइल खरीदना बंद कर दिया। अब अमेरिका ने भारत को नई टेंशन दे दी है। सोमवार को अमेरिका ने कहा कि वह भारत को ईरान के सस्ते तेल का आयात रोकने से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए रियायती दर पर अपना कच्चा तेल बेचने का भरोसा नहीं दे सकता है। ट्रेड फोरम में हिस्सा लेने भारत आए अमेरिकी कॉमर्स सेक्रटरी विल्बर रॉस ने यह बात कही।
रॉस ने कहा, ‘तेल पर मालिकाना हक निजी हाथों में है इसलिए सरकार दाम में छूट देने के लिए लोगों पर दबाव नहीं बना सकती।’ आपको बता दें कि ईरान से कच्चा तेल मंगाना भारतीय रिफाइनरीज के लिए फायदेमंद होता है। ईरान खरीदारों को भुगतान के लिए 60 दिन का समय देता है। यह सुविधा अन्य देशों जैसे सऊदी अरब, कुवैत, इराक, नाइजीरिया और अमेरिका के साथ उपलब्ध नहीं है।
अमेरिका ने भारत को आश्वस्त करते हुए यह भी कहा है कि वह सऊदी अरब और यूनाइटेड अरब अमीरात जैसे देशों से बातचीत कर रहा है जिससे भारत को अमेरिकी प्रतिबंधों में छूट न बढ़ने के बावजूद तेल की सप्लाई मिल सके। इस बीच, तेल मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, ‘भारतीय रिफाइनरीज की जरूरत के मुताबिक तेल की सप्लाई के लिए एक मजबूत योजना तैयार है।’
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नॉर्थ ब्लॉक में अमेरिकी ट्रेड सेक्रटरी विल्बर रॉस से मुलाकात की। इस दौरान ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंधों में छूट न बढ़ने के बाद तेल सप्लाई पर गहरा असर पड़ने की भारत की चिंता पर भी चर्चा हुई। इसके बाद भारत में अमेरिकी राजदूत केनिथ जस्टर ने पत्रकारों से बातचीत में तेल सप्लाई पर कोई असर न पड़ने का आश्वासन दिया।
रॉस और जस्टर ने कहा कि सऊदी अरब और यूएई जैसे देशों के साथ अमेरिका बातचीत कर रहा है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि भारत को तेल सप्लाई ठीक तरह से हो। रॉस ने कहा, ‘अगर आपने हालिया आतंकी घटनाएं देखी हैं, तो आपको पता होगा कि ईरान एक समस्या है और हमें वह सब करना चाहिए जो आतंक के खिलाफ किया जा सकता है।’

Related posts

जांच में हुआ खुलासा, सबसे अमीर अलगाववादी नेता है शब्बीर शाह

Pradeep sharma

ट्रंप की चेतावनी का पाक पर कोई असर नहीं, छापा सईद की फोटो वाला कैलेंडर

Breaking News

सीरिया में जिहादियों ने किया हमला, पचास से अधिक सैनिकों की मौत

bharatkhabar