Breaking News featured देश

बंगाल में हिंसा के साथ कुल 51 सीटों पर हुई 62.8% वोटिंग, जानें कहां कितना मतदान हुआ

loksabha election2019 बंगाल में हिंसा के साथ कुल 51 सीटों पर हुई 62.8% वोटिंग, जानें कहां कितना मतदान हुआ

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आज सात राज्यों की कुल 51 सीटों पर मतदान हुआ। इस चरण में 62.8% वोटिंग हुई। 2014 में इन सीटों पर 61.8% वोट पड़े थे। इस चरण में सबसे ज्यादा प. बंगाल में 74% मतदान हुआ। मध्यप्रदेश में करीब 65% और राजस्थान में 63% वोट पड़े हैं। झारखंड में भी 64% से ज्यादा मतदान हुआ है। आज जिन सीटों पर वोटिंग हो रही है उन पर करीब 8 करोड़ 75 लाख मतदाता हैं। 674 उम्मीदवार हैं। जिन 51 सीटों पर मतदान है, 2014 में भाजपा ने उनमें से 39 पर जीत हासिल की थी। कांग्रेस को सिर्फ 2 सीटें मिली थीं।
प. बंगाल में लगातार पांचवें चरण में भी हिंसा की घटना सामने आईं। पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई। यहां से भाजपा उम्मीदवार अर्जुन सिंह ने कहा कि मुझ पर टीएमसी के गुंडों ने हमला किया। इन गुंडों को बाहर से लाया गया था। ये लोग वोटरों को डरा रहे हैं। मैं भी घायल हो गया हूं। भाजपा ने यहां दोबारा मतदान कराने की मांग की।
आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर में पुलवामा के रोहमू पोलिंग बूथ पर वोटिंग शुरू होने के कुछ देर बाद ही ग्रेनेड फेंक दिया। हालांकि, इसमें कोई घायल नहीं हुआ। पुलवामा अनंतनाग लोकसभा सीट में आता है। यहां पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती समेत 18 उम्मीदवार मैदान में हैं। उधर, शोपियां में कुछ अज्ञात लोगों ने बूथ पर पेट्रोल बम फेंका।
स्मृति ने बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया
अमेठी में भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है। ईरानी ने कहा कि मैंने प्रशासन और चुनाव आयोग को अलर्ट करते हुए ट्वीट किया है। उम्मीद है कि वे कार्रवाई करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि देश के लोगों को तय करना है कि राहुल गांधी की इस तरह की राजनीति को दंडित किया जाए या नहीं। इस ट्वीट के साथ स्मृति ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें एक बुजुर्ग महिला कह रही है कि वह भाजपा को वोट देना चाहती थी, लेकिन जबर्दस्ती हाथ पकड़कर उससे कांग्रेस को वोट दिलवा दिया गया।

Related posts

छुट्टी के लिए बच्चों की चढ़ रही है बलि……क्या है वजह????

Vijay Shrer

उत्तराखंड: भाजपा ने जिलाध्यक्षों के नामों का किया ऐलान

Neetu Rajbhar

शोपियां में सेना और पुलिस का खत्म हुआ ज्वाइंट ऑपरेशन

shipra saxena