featured यूपी

इस स्कूल में सिर्फ आठ दिनों की होगी गर्मी की छुट्टी

stiudent इस स्कूल में सिर्फ आठ दिनों की होगी गर्मी की छुट्टी

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल में इस साल कक्षा मोन्टेसरी से लेकर 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए गर्मी की छुट्टियां केवल 8 दिनों के लिए होंगी, जो 13 जून से शुरू होकर 20 जून को समाप्त होगी। शेष दिन नियमित रूप से ऑनलाइन पढ़ाई होगी। सीएमएस संस्थापक प्रबंधक डॉ. जगदीश गांधी के अनुसार कोरोना महामारी के कारण सभी कक्षाओं के छात्रों की पढ़ाई में अभी तक बहुत बड़ा नुकसान हो चुका है। इस स्थिति को देखते हुए, शिक्षकों ने गर्मी की छुट्टियों को कम रखने का सुझाव दिया ताकि वे समय पर पाठयक्रम पूरा करा सकें और सभी छात्रों की पढ़ाई के नुकसान की भरपाई कर सकें।

यह जानकारी सीएमएस के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि फिलहाल 12 जून तक सभी सीएमएस छात्रों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई हो रही है। इसके बाद 13 जून से सभी छात्रों को 8 दिनों का ग्रीष्मकालीन अवकाश दिया जायेगा एवं 21 जून 2021 से मान्टेसरी व नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक सभी कक्षाओं में फिर से नियमित ऑनलाइन पढ़ाई शुरू हो जायेगी। श्री शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण सभी कक्षाओं के छात्रों की पढ़ाई में अभी तक बहुत बड़ा नुकसान हो चुका है। इसलिए छात्रों के भविष्य हित को ध्यान में रखते हुए उक्त निर्णय लिया गया है।

Related posts

Cargo Ship Hijacking: सोमालिया के तट के पास मालवाहक जहाज हाईजैक, 15 भारतीय क्रू मेंबर्स सवार

Rahul

ट्रेनी IPS अफसरों के साथ बातचीत में बोले पीएम मोदी, अपराध से निपटने के लिए प्रयोग जरूरी

pratiyush chaubey

UP: पत्नी से बहस के बाद पति ने दी तालिबानी सजा, जानकर रह जाएंगे दंग

Shailendra Singh