featured देश

कोरोना के बीच 20 मई को देश में कहर बनकर टूटेगा एम्फान तूफान, कोरोना से बच भी गये तो तूफान नहीं छोड़ेगा?

afan 1 कोरोना के बीच 20 मई को देश में कहर बनकर टूटेगा एम्फान तूफान, कोरोना से बच भी गये तो तूफान नहीं छोड़ेगा?

कोरोना वायरस से पहले ही दुनिया के साथ देश परेशान है। ऊपर से अब पर एक नया खतरा मडंराने लगा है। जिसकी तबाही बहुत जल्द दुनिया के सामने आ जाएगी।

afan 2 कोरोना के बीच 20 मई को देश में कहर बनकर टूटेगा एम्फान तूफान, कोरोना से बच भी गये तो तूफान नहीं छोड़ेगा?
आपको बता दें, देश में चक्रवाती तूफान ‘एम्फन’ दस्तक दे चुका है। चक्रवात एम्फन अब बंगाल और ओडिशा तट की ओर तेजी से बढ़ रहा है।

चक्रवात की वर्तमान गति 160 किमी/घंटा है। भारतीय मौसम विभाग का अनुमान है कि इस तूफान की गति 200 किलोमीटर प्रति घंटे से भी ज्यादा हो सकती है।

यह काफी भयावह और विध्वंसक हो सकता है। यह पश्चिम बंगाल और ओडिशा जैसे तटीय राज्यों के अलावा कई मैदानी राज्यों में भी तबाही मचा सकता है।

चक्रवाती तूफान ‘एम्फन’ सोमवार शाम को सुपर साइक्लोन में बदल गया है। बताया जा रहा है कि 20 मई की दोपहर या शाम को यह चक्रवाती तूफान पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश को पार करेगा।

इस दौरान हवा की गति करीब 155-165 किमी प्रति घंटा होगी। मौसम विभाग के अनुसार ‘एम्फन’ तूफान की तेजी से बढ़ती रफ्तार देश में बड़ी तबाही मचा सकती है।

जिसको देखते हुए तटीए इलाकों में रहने वाले लोगों को वहां से निकाल लिया गया है।इस बीच पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु जैसे तटीय राज्यों में एनडीआरएफ की टीमें तैनात कर दी गई हैं। गृह मंत्रालय इस तूफान से लड़ने में पूरी तरह से सक्षम है।

https://www.bharatkhabar.com/finance-minister-nirmala-sitharaman-announced-rs-40000-crore-for-mnrega/
लेकिन कोरोना के बीच आयी इस आफत से निबटना थोड़ा चुनौतीपूर्ण है। हालाकि सरकार की तरफ से सारी तैयारियां कर लीं गईं हैं।

Related posts

ओमिक्रोन: केंद्र की चेतावनी के बाद अलर्ट हुआ राज्य, जाने किस राज्य ने उठाई क्या कदम

Neetu Rajbhar

थिएटर फेस्टिवल ‘रंग-ए-शांति’ का किया गया शानदार समापन

Trinath Mishra

यूपी में लॉकडाउन को लेकर सीएम योगी ने कही बड़ी बात, अफसरों को चेताया

Shailendra Singh