featured खेल

UAE में होंगे IPL के बचे हुए मैच,BCCI ने की पुष्टि

UAE में होंगे IPL के बचे हुए मैच,BCCI ने की पुष्टि, जाने कब से शुरू होंगे

शनिवार को एसजीएम की बैठक में बीसीसीआई ने आईपीएल पर संस्पेस खत्म किया। बोर्ड ने इस बात की पुष्टि की आईपीएल के बचे हुए मैच यूएई में करवाएं जाएंगे। बीसीसीआई आईपीएल के बचे हुए मैचों को सितंबर-अक्टूबर में पूरा करवाएगा।

UAE UAE में होंगे IPL के बचे हुए मैच,BCCI ने की पुष्टिबीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने जानकारी दी। आईपीएल के बचे हुए मैच भारत में करवाना मुश्किल था। ऐसे में टी-20 विश्व कप से पहले इस लीग को यूएई में पूरा किया जाएगा। कोरोना संक्रमण के चलते आईरपीएल को बीच में ही रोकना पड़ा था।

कब शुरू हो सकता है IPL 2021

सूत्रों के अनुसार लीग के बचे हुए मैच 3 हफ्तों में पूरे कराए जाएगे। इसमें 10 डबल हेडर मुकाबले भी शामिल है। आईपीएल के दूसरे चरण की शुरूआत 18 से 20 सितंबर के बीच हो सकती है। टूर्नामेट का फाइनल नौ से 10 अक्टूबर के बीच करवाया जा सकता है।

टी 20 विश्व कप के नोटिफिकेशन का इंतजार

T 20 UAE में होंगे IPL के बचे हुए मैच,BCCI ने की पुष्टि

बीसीसीआई को 1 जून को होने वाली आईसीसी की बैठक का इंतजार है। आईसीसी के 1 जून को टी 20 विश्वकप को लेकर मीटिंग करेगी। टी 20 शेडूयल आने के बाद भारतीय बोर्ड को आईपीएल के शेड्यूल को बनाने में आसानी होगी।

Related posts

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मेरठ में सरकार की उपलब्धियां गिनाई

piyush shukla

लखनऊ: नगर निगम में शामिल हुए 88 गांवों में बढ़ेगी विकास की गति, उठाए गए कदम

Shailendra Singh

भारत ने रचा इतिहास, वेस्टइंडीज को किया क्लीन स्वीप, 96 रन से जीता आखिरी मैच

Saurabh