Breaking News यूपी

यूपी: सीएम ने की समीक्षा बैठक, जानिए क्या हुआ लॉकडाउन पर विचार

E2ifUiuVEAMXiom यूपी: सीएम ने की समीक्षा बैठक, जानिए क्या हुआ लॉकडाउन पर विचार

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए बनाई गई समितियों के साथ चर्चा की। इस दौरान कोरोना के संक्रमण को पूरी तरह से रोकने के प्रभावी नियंतत्रण को लेकर भी चर्चा की गई।

सूत्रों ने बताया कि इस बैठक के दौरान उम्मीद लगाई जा रही थी कि योगी सरकार लॉकडाउन की समय-सीमा को लेकर भी कुछ निर्णय ले सकती है। लेकिन, अभी तक इस पर कोई चर्चा नहीं हुई है। हालांकि यूपी में अभी आंशिक कर्फ्यू 31 मई तक लागू है।

केंद्र सरकार ने सभी सरकारों को सुझाव देते हुए कहा है कि राज्यों में लागू लॉकडाउन को 30 जून तक बरकरार रखें। हालांकि इस पर निर्णय लेने की राज्यों को पूरी छूट है। राज्य सरकारें अपने अनुसार लॉकडाउन लगाएंगी।

एक हफ्ते और रह सकता है लॉकडाउन

हालांकि यह माना जा रहा है कि केंद्र के निर्देश के बाद यूपी की योगी सरकार प्रदेश में एक हफ्ता लॉकडाउन और बढ़ा सकती है। हालांकि इसकी पुष्टि होनी बाकी है। यह माना जा रहा है कि अभी एक हफ्ते बाद ही सरकार अनलॉक पर विचार करेगी।

पिछली गलतियां दोहराने से बचना चाहेंगी सरकारें

कोरोना की पहली लहर थमने के बाद यूपी समेत भारत में लॉकडाउन को पूरी तरह खोल दिया गया था। सभी गतिविधियों को सामान्य कर दिया गया था। करीब एक साल तक प्रभावित रही अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे पटरी पर आने लगी थी। लेकिन, जैसे ही दूसरी लहर आई और पूरी व्यवस्था को चौपट कर दिया। कोरोना की दूसरी खतरनाक लहर के बाद कई विशेषज्ञों ने कहा था कि पहली लहर के बाद अचानक सबकुछ सामान्य कर देना भारी गलती थी। हालांकि कोरोना की तीसरी लहर का अगस्त से अक्टूबर तक रहने की संभावना जताई गई है। इन सारी चीजों को ध्यान में ही रखकर सरकारें आगे के निर्णय लेंगी।

Related posts

यूपी विस चुनावः डिंपल पर भारी पड़ती दिख रहीं हैं प्रियंका

kumari ashu

बहस में गर्माया मामला, CRPF जवान ने तीन साथियों को गोलियों से भून दिया

bharatkhabar

उद्धव ठाकरे ने शरद पवार को दी जन्मदिन की बधाई, साथ ही राज्य में एमवीए सरकार का स्तंभ बताया

Aman Sharma