featured बिहार

बिहार: नाबालिग बच्ची की शादी की खबर हो रही वायरल, जानें मामले की सच्चाई

NABALIG बिहार: नाबालिग बच्ची की शादी की खबर हो रही वायरल, जानें मामले की सच्चाई

बिहार के नवादा जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र के मंझौर गांव की एक घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जहां 8 साल की बच्ची की शादी की खबर है। जिसके बाद तमाम अधिकारियों ने मामले में संज्ञान लेते हुए गांव जाकर जांच पड़ताल की। जहां ग्रामीणों ने बताया कि इस लड़की की शादी लगभग 1-2 महीने पहले लखीसराय में हुई थी।

‘गांव को बदनाम करने की साजिश’

ग्रामीणों ने कहा कि यह सच है वो इस गांव की बेटी है। मगर वो कई सालों से यहां नहीं रह रही है। नाबालिग की बात पर ग्रामीणों ने बताया है कि वो नाबालिग नहीं है। किसी ने इस गांव को बदनाम करने की साजिश की है। बच्ची की उम्र जो बताई जा रही है वह बिल्कुल ही बेबुनियाद और गलत है। जो लोग इसे गलत तरीके से पोस्ट कर रहे हैं, उनपर केस होना चाहिए।

वहीं मामले में नवादा जिला अधिकारी ने बताया कि प्रशासन की टीम की तरफ से एक टीम का गठन कर जांच के लिए भेजा गया था। जहां ये बात सामने आई कि लड़की की शादी नवादा में नहीं हुई है। और ननिहाल के लोगों के द्वारा उसकी शादी कराई गई है।

ये है पूरे मामले की सच्चाई

प्रशासनिक अधिकारियों ने मामले की जांच करने लिए टीम गठित की, तो चौकाने वाली बात सामने आई। दरअसल लकड़ी सरकारी दस्तावेजों के अनुसार बालिग है। उसकी उम्र 19 साल है, और बीते 24 अप्रैल को उसकी शादी हुई है। और अभी वो पति के साथ अपने ससुराल में है।

लड़की ने बताई सच्चाई

बता दें कि बाल विवाह की चर्चाओं का तनु कुमारी ने खंडन किया। उसने कहा कि उसकी शादी उसकी और परिवार की रजामंदी से हुई है। सोशल मीडिया पर चलाई जा रही खबर बिल्कुल गलत है। इसका खंडन किया जाए। वहीं मामले में प्रशासनिक स्तर से भी विज्ञप्ति जारी कर पूरी जानकारी दी गई है।

Related posts

बिना शर्त एनडीए में ‘खो गये’ पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम माझी

Trinath Mishra

PM मोदी बोले- भारत की वैक्सीन अनेक देशों को दे रही है सुरक्षा कवच का विश्वास

Aman Sharma

कोर्ट में पेश नहीं हो सकता, पासपोर्ट रद्द कर दिया है: विजय माल्या

bharatkhabar