featured देश बिज़नेस

फिर से बढ़ने लगे पेट्रोल के दाम, हुई 30 पैसे तक की बढ़ोतरी

तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी,दिल्ली में डीजल 28 पैसे और पेट्रोल12 पैसे हुआ महंगा

नई दिल्ली: करीब दो महीनों के बाद तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी शुरू कर दी है। पूरे देश में 9 पैसे से लेकर के 30 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। वहीं डीजल के दाम पिछले तीन दिन से स्थिर बने हुए हैं। काफी दिनों बाद यह बढ़ोतरी देखने को मिली है।

petrol 2 फिर से बढ़ने लगे पेट्रोल के दाम, हुई 30 पैसे तक की बढ़ोतरी

 

पेट्रोल की कीमतों में 9 पैसे की बढ़ोतरी

इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल की कीमतों में 9 पैसे की बढ़ोतरी देखी गई। सके साथ ही एक लीटर पेट्रोल 70 रुपये 29 पैसे की दर पर पहुंच गया है। वहीं डीजल की कीमत 67.66 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रही थी। वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमतों में 11 पैसे का उढाल देखने को मिला और यह बुधवार को 75.80 रुपये प्रति लीटर के मुकाबले गुरुवार को 75.91 पर पहुंच गया।

चेन्नई में पेट्रोल का दाम 12 पैसे बढ़कर 72.94 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। दिल्ली से सटे नोएडा में पेट्रोल की कीमतों में 28 पैसे की बढ़ोतरी देखी गई। वहीं डीजल के दामों में 19 पैसे का इजाफा देखने को मिला। एनसीआर में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में भी कीमतों में अंतर रहता है।

कोलकाता में गिरे दाम

हालांकि पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पेट्रोल की कीमतों में 90 पैसे की कमी देखने को मिली और यह 72.38 रुपये प्रति लीटर रहा। वहीं डीजल के दाम एक रुपये प्रति लीटर कम होकर 66.40 रुपये पर आ गए। बुधवार को कोलकाता में पेट्रोल और डीजल के दामों में एक रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली थी, जबकि देश के अन्य शहरों में कोई फेरबदल देखने को नहीं मिला था।

रुपये में गिरावट बनी वजह

अभी वैश्विक बाजारों में कच्चे तेल का दाम 60 डॉलर प्रति बैरल चल रहा है। वहीं रुपये में भी गिरावट फिर से बढ़ गई है। बुधवार को रुपया 72 के पार जाकर के बंद हुआ था। हालांकि गुरुवार को यह फिर से 71 के करीब खुला है।

Related posts

फतेहपुर: रेलवे स्टेशन पर लगे कैंप कोर्ट में 56 मामलों का निपटारा, लगा इतना जुर्माना

Shailendra Singh

नौसेना ने फ्रांस सरकार के सामने उठाया स्कॉर्पीन लीक का मुद्दा

bharatkhabar

MCD चुनाव में केजरीवाल की हार पर बोले अन्ना, कथनी और करनी में अंतर

shipra saxena