featured देश

MCD चुनाव में केजरीवाल की हार पर बोले अन्ना, कथनी और करनी में अंतर

ANNA HAZARE WITH ARVIND KEJRIWAL MCD चुनाव में केजरीवाल की हार पर बोले अन्ना, कथनी और करनी में अंतर

रालेगढ़ सिद्धी, महाराष्ट्र। अन्ना हजारे के जन आंदोलन में कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले केजरीवाल को दिल्ली एमसीडी चुनाव में जबरदस्त हार मिली है। ये वहीं केजरीवाल है जिन्हों करीबन 5 साल पहले अन्ना हजारे के साथ आमरण अनशन किया था..ये वहीं केजरीवाल है जिन्होंने अन्ना के साथ भ्रष्टाचार खत्म करने की कसम खाई थी…ये वहीं केजरीवाल ने जिन्होंने अन्ना का साथ देने का वादा किया था…लेकिन राजनीति से दूर भागने वाले केजरीवाल ने राजनीति में ऐसे कूदे कि उनका हाथ अब पूरी तरह से अन्ना हजारे से छूट हो गया है और अब अन्ना केजरीवाल के ऊपर सिलसिलेवार तरीके से कटाक्ष कर रहे हैं।

ANNA HAZARE WITH ARVIND KEJRIWAL MCD चुनाव में केजरीवाल की हार पर बोले अन्ना, कथनी और करनी में अंतर

अन्ना ने केजरीवाल पर चुनाव में मिली हार के बारे में मीडिया से बात करते हुए कहा कि दिल्ली में जनता ने जनादेश दिया है। आप सरकार की जबरदस्त हार हुई है। इन लोगों को इधर-उधर देखने की बजाय सिर्फ दिल्ली को मॉडल बनाने के बारे में सोचना चाहिए था। इसके साथ ही अन्ना ने कहा कि केजरीवाल की कथनी और करनी में फर्क दिखा। उनकी हार से भी मुझे दुख पहुंचा है लेकिन हार के बाद ईवीएम पर सवाल उठाना पूरी तरह से गलत है। कुर्सी का धर्म ही ऐसा होता है कि एक बार सत्ता मिल जाए तो सिर्फ सत्ता ही दिखती है और लोग समाज का कार्य करना भूल जाते है।

Shipra MCD चुनाव में केजरीवाल की हार पर बोले अन्ना, कथनी और करनी में अंतर (शिप्रा सक्सेना)

Related posts

बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई में आठ पाक रेंजर्स ढ़ेर, रिहायशी इलाके में भी नुकसान

Breaking News

मेरठ की हैंडलूम फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

Rani Naqvi

अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन केन्द्र बनाया जाएगा अमृतसर, अंतर्राष्ट्रीय पर्यटोकों को मिलेंगी विशेष सुविधाएं – सिद्धू

mahesh yadav