featured यूपी

फतेहपुर: रेलवे स्टेशन पर लगे कैंप कोर्ट में 56 मामलों का निपटारा, लगा इतना जुर्माना

फतेहपुर: रेलवे स्टेशन पर लगे कैंप कोर्ट में 56 मामलों का निपटारा, लगा इतना जुर्माना

फतेहपुर: फतेहपुर जिले में रेलवे स्टेशन पर शनिवार को अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रेलवे प्रयागराज उत्सव गौरव राज की अध्यक्षता में कैंप कोर्ट का आयोजन किया गया। इसमें लंबित पड़े 56 मामलों का तत्काल निस्तारण करते हुए कार्रवाई की गई। इसके साथ ही स्टेशन परिसर में साफ-सफाई और मॉस्क लगाने के लिए जागरुकता अभियान चलाया गया।

16530 रुपए वसूला जुर्माना

आरपीएफ कार्यालय आयोजित हुए कैंप कोर्ट के दौरान 56 मामलों का निस्तारण करते हुए 16530 रुपए का जुर्माना भी वसूला गया। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गौरव राज ने बताया कि, बीते दिनों फैजुल्लागंज रेलवे स्टेशन के पास रेलवे क्रॉसिंग को तोड़ने वाले आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि, रेल यात्रा के दौरान यात्रियों को अपनी और सामने वाले की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखना चाहिए। यदि कोई संदेह या संदिग्ध दिखाई पड़े तो तत्काल आरपीएफ या जीआरपी को सूचित करें।

इस दौरान उन्होंने कोविड-19 से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक किया। इस दौरान उन्‍होंने मास्क लगाने, हाथों को समय-समय पर धुलने, दो गज की दूरी बहुत जरूरी जैसे तमाम बातों का विशेष ध्यान देते हुए कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने की अपील की।

ये अधिकारी रहे मौजूद

शनिवार को हुई कार्रवाई के दौरान उन्होंने बताया कि, ज्यादातर मामलों में बिना मास्क लगाए रेलवे परिसर में घूम रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई है। इस दौरान रेलवे स्टेशन परिसर में मनमर्जी वाहन खड़ा करने वाले, बिना टिकट यात्रा करने वाले भी शामिल थे, जिनमें जुर्माना वसूल करते हुए लोगों को छोड़ा गया है। इस दौरान पेशकार आरके शुक्ला, वरिष्ठ लिपिक अरूप घोष, रेलवे सुरक्षा बल के फतेहपुर प्रभारी प्रवीण सिंह, टीटी स्क्वाड और रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Related posts

पीएम को आभार व्यक्त कर सांसद कौशल किशोर ने शुरू किया ‘सेवा ही संगठन’ कार्यक्रम

Shailendra Singh

दो साल पहले का मैच नहीं भूलेगा बांग्लादेश, धोनी ने आखिरी गेंद में कर दिया था चित

lucknow bureua

झारखंड में सिर्फ एक रुपये में होगी महिलाओं के नाम पर रजिस्ट्री

Nitin Gupta