featured Breaking News यूपी

जहरीली शराब ने फिर ले ली बारह लोगों की जान, देखें कैसे बनाते थे यह शराब

theka desi sharab जहरीली शराब ने फिर ले ली बारह लोगों की जान, देखें कैसे बनाते थे यह शराब

बाराबंकी। यूपी में जहरीली शराब ने फिर कहर मचाया है। बाराबंकी में जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं। बताया जा रहा है कि इन लोगों ने देशी शराब के ठेके से शराब लेकर पी थी, लेकिन ठेकेवाले ने उन्हें मिलावटी शराब दे दी।
शराब पीने के बाद अचानक इन लोगों को दिखना बंद हो गया और इनमें से 12 की मंगलवार सुबह तक जान चली गई। इस दर्दनाक घटना से कई घरों में तो लाशों को कंधा देने वाला भी कोई नहीं बचा। यह घटना जिले के रामनगर थानाक्षेत्र के रानीगंज की है। यहां पर दानवीर सिंह की एक देशी शराब की दुकान है। इसी दुकान से सोमवार रात आसपास गांव के कई लोगों ने शराब लेकर पी।
शराब पीने के बाद उन लोगों को दिखना बंद हो गया। कई की घर पर मौत हो गई तो कई को अस्पताल ले जाया गया। अभी भी लगभग एक दर्जन लोगों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। बता दें कि इसी साल फरवरी में सहारनपुर और आसपास के इलाकों में जहरीली शराब ने करीब 50 लोगों की जान ले ली थी।
एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
जहरीली शराब से हुई अब तक 12 मौतों में चार एक ही परिवार के थे। इलाके के तीन भाई रमेश गौतम, मुकेश, सोनू के साथ उनके पिता छोटेलाल की मौत इस घटना में हो गई। रमेश की पत्नी रामावती ने बताया कि घर में लाशें उठाने वाला भी कोई नहीं बचा। इसके अलावा मुन्ना यादव,अकोहरा निवासी राजेश उमरी, महार और अमराई गांव सहित हरसोई गांव के विनय प्रताप सिंह की भी जान चली गई।

Related posts

INDvsWI : पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का एलान, पृथ्वी शॉ को मिली जगह

mahesh yadav

स्वामी प्रसाद के काफिले पर पथराव मामले ने लिया यू-टर्न, बेटी BJP सांसद संघमित्रा समेत 30 के खिलाफ FIR दर्ज

Neetu Rajbhar

फार्मेसिस्ट फेडरेशन ने होली की शुभकामनाओं के साथ की सुरक्षित होली खेलने की अपील

Rahul