featured देश

सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सर्च करने वाले व्यक्ति बने कोविंद

rrrrrrrr 6 सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सर्च करने वाले व्यक्ति बने कोविंद

नई दिल्ली। बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर एलान के साथ ही वो सोमवार को गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च होने वाले व्यक्ति बन गये हैं। लोगों ने सबसे ज्यादा उनकी ‘जाति’ सर्च की।

rrrrrrrr 6 सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सर्च करने वाले व्यक्ति बने कोविंद

17 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले भाजपा ने अपना उम्मीदवार घोषित कर एक ओर जहां हर किसी को चौंका दिया है। गूगल सर्च के मुताबिक रामनाथ कोविंद की कास्ट यानी जति को इतना सर्च किया जाना भी हैरान करने वाले रहा।
लोगों ने कई तरह से रामनाथ कोविंद का नाम सर्च किया। लोगों ने ‘रामनाथ कोविंद’, ‘राम नाथ कोविंद’, ‘रामनाथकोविंद’, ‘बिहार राज्यपाल’ लिखकर सर्च किया। लोगों ने गूगल पर कोविंद की फोटो भी सर्च की। इतना ही नहीं लोगों ने ये भी सर्च कर लिया कि कोविंद की शादी हुई या नहीं।
उल्लेखनीय है कि रामनाथ कोविंद कानपुर के देहात के परौंखा गांव के निवासी हैं और दलितों का नेतृत्व करते हैं। दो बार राज्यसभा सांसद रहे कोविंद पार्टी के अनुसूचित जाति और जनजाति मोर्चे के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी के समय में पार्टी का प्रमुख दलित चेहरा रहे कोविंद काफी सौम्य और सरल स्वाभाव के हैं। इसी वजह से ये माना जा रहा है कि विपक्ष भी उनकी दावेदारी को नकार नहीं पाएगा।
रामनाथ दोविन्द का जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में हुआ हैं। कोविन्द का संबंध कोरी या कोली जाति से हैं जो उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जाति में आती हैं। वर्ष 1991 बीजेपी में शामिल हो गए थे वर्ष 1994 में उत्तर प्रदेश राज्य से राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए थे। वर्तमान में वो बिहार के राज्यपाल हैं।

Related posts

नसीमुद्दीन सिद्दकी और उनके बेटे को बसपा ने दिखाया बाहर का रास्ता

kumari ashu

कालेधन और कालेमन ने किया देश को बर्बादः मोदी

kumari ashu

राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर डब्ल्यूसीडी ने किए दो पोर्टल

Rani Naqvi