featured Breaking News उत्तराखंड

कालेधन और कालेमन ने किया देश को बर्बादः मोदी

modi relly कालेधन और कालेमन ने किया देश को बर्बादः मोदी

देहरादून। विधानसभा चुनावों से पहले देहरादून पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने  12500 करोड़ रुपए की इस परियोजना के शिलान्यास किया। योजना का शिलान्यास करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने शहर के जनता को संबोधित कर रहे हैं। जनता को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि जब साल 2014 के लोकसभा चुनावों में वो शहर में आए थे तब आधा मैदान खाली पड़ा था।

modi-uttrakhand

अपडेट

  • मोदी ने कहा, उत्तराखण्ड को विकास के लिए अब और इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
  • यह प्रोजेक्ट उन हजारों लोगों को श्रद्धांजलि है जिन्होंने केदारनाथ के हादसे में जान गवां दी थी
  • मोदी ने कहा,चार धाम महामार्ग से बूढ़े-मां बाप को यात्रा कराने में आसानी होगी
  • ये देवभूमि है, ये वीरों की भी भूमि है और इस धरती पर आप मुझे आशीर्वाद देने आए हैं, मैं आपको नमन करता हूं: मोदी
  • जनता सब जानती है।
  • पहाड़ का पानी और उसकी जवानी कभी काम नहीं आती
  • चारधाम महामर्ग से  युवाओं को रोजगार मिलेगा।
  • देश की जनता ने मुझे चौकीदारी का काम दिया है और अब जब मैं चौकीदारी कर रहा हूँ तो कुछ लोगों को परेशानी हो रही हैः मोदी

विपक्ष को बनाया निशाना

जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष को निशाना बनाते हुए कहा कि अब देश की जनता को बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता है। जनता जनती है कि क्या सही है और क्या गलत। साथ ही कहा कि जल्दबाजी में योजनाओं का शिलान्यास करने से राजनीति चल सकती है समाजनीति नहीं। विपक्ष पर मोदी का वार यही नहीं रूका उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने जनता के लिए कुछ नहीं किया। सालों से चार धाम की यात्रा कठिनाइयों में हो रही थी, इस सड़क का निर्माण होने के बाद  लोगों को आसानी होगी।

नितिन गडकरी की तारीफ

संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की तारीफ करते हुए कहा, मैं विश्वास दिलाता हूं कि जब आप केदारनाथ, बद्रीनाथ यात्रा पर आएंगे तो इस सरकार और नितिन जी (परिवहन मंत्री) को श्रवण की तरह याद करेंगे। उन्होने यह भी कहा कि यह सड़क इतनी मजबूत है कि 100 सालों तक चलेगी।

Related posts

प्रियंका गांधी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र, गायों की दशा को लेकर कहीं ये बात

Aman Sharma

World Corona Update : दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या हुई 23.18 करोड़

Neetu Rajbhar

EC का केंद्र को आदेश, चुनावी राज्यों में वैक्सीन सर्टिफिकेट से पीएम मोदी का हटाएं फोटो

Saurabh