October 1, 2023 10:38 am
देश राज्य

राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर डब्ल्यूसीडी ने किए दो पोर्टल

balika divas

नई दिल्ली। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (डब्ल्यूसीडी) ने बुधवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर किशोरियों के लिए रेपिड रिपोर्टिंग सिस्टम लॉन्च किया। मंत्रालय के सचिव राकेश श्रीवास्तव ने इसको जारी करते हुए बताया कि यह वेब आधारित प्लेटफॉर्म, विद्यालय के बाहर की लड़कियों को मुख्यधारा में जोड़ने के लिए सूचना तंत्र का कार्य करेगा। श्रीवास्तव ने कहा कि बच्चों का सम्पूर्ण विकास सुनिश्चित करना हमारे मिशन का अहम हिस्सा है।

balika divas
balika divas

बता दें कि श्रीवास्तव ने इस मौके पर एक वेब पोर्टल अलग से आंगनवाड़ी सर्विस के लिए लॉन्च किया। इस वेब पोर्टल के माध्यम से एनजीओ आंगनवाड़ी सेवाओं को शुरू करने के लिए आवेदन जमा कर सकेंगे। डब्ल्यूसीडी सचिव श्रीवास्तव ने इस मौके पर कहा कि हम सब मिलकर ये संकल्प लें कि हम बेटियों के साथ होने वाले भेदभाव को पूरी तरह खत्म करके उन्हें सम्पूर्ण शिक्षा और मौलिक आज़ादी प्रदान करेंगे ताकि वो अपने सपनों को साकार कर नयी ऊंचाइयों को छू सकें।

Related posts

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2301 हुई

Shubham Gupta

भारत माता की जय नहीं बोलने वालों को मानता हूं पाकिस्तानी: सिंह

Vijay Shrer

अफगानिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री हामिद करजई दर्शन करने अमृतसर के गोल्डन टेंपल पहुंचे

rituraj