नई दिल्ली। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (डब्ल्यूसीडी) ने बुधवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर किशोरियों के लिए रेपिड रिपोर्टिंग सिस्टम लॉन्च किया। मंत्रालय के सचिव राकेश श्रीवास्तव ने इसको जारी करते हुए बताया कि यह वेब आधारित प्लेटफॉर्म, विद्यालय के बाहर की लड़कियों को मुख्यधारा में जोड़ने के लिए सूचना तंत्र का कार्य करेगा। श्रीवास्तव ने कहा कि बच्चों का सम्पूर्ण विकास सुनिश्चित करना हमारे मिशन का अहम हिस्सा है।

बता दें कि श्रीवास्तव ने इस मौके पर एक वेब पोर्टल अलग से आंगनवाड़ी सर्विस के लिए लॉन्च किया। इस वेब पोर्टल के माध्यम से एनजीओ आंगनवाड़ी सेवाओं को शुरू करने के लिए आवेदन जमा कर सकेंगे। डब्ल्यूसीडी सचिव श्रीवास्तव ने इस मौके पर कहा कि हम सब मिलकर ये संकल्प लें कि हम बेटियों के साथ होने वाले भेदभाव को पूरी तरह खत्म करके उन्हें सम्पूर्ण शिक्षा और मौलिक आज़ादी प्रदान करेंगे ताकि वो अपने सपनों को साकार कर नयी ऊंचाइयों को छू सकें।