featured दुनिया देश

मेक्स‍िको सरकार तलाश रही 1968 में ओलंपिक में पेंटिंग करने वालों को भारतीयों को  

भारतीय बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग मेक्स‍िको सरकार तलाश रही 1968 में ओलंपिक में पेंटिंग करने वालों को भारतीयों को  

मेक्सिको सरकार 1968 के ओलंपिक में पेंटिंग करने वाले 6 भारतीयों की तलाश कर रही है। आपको बता दें कि पेंटिंग करने के दौरान ये लोग बच्चे थे।लेकिन अब वयस्क हो गए हैं। माल म हो कि दिल्ली स्थ‍ित मेक्सिकन दूतावास ने अपनी वेबसाइट पर अधिसूचना जारी की है।मेक्सिकन दूतावास ने इन बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग प्रकाशित करते हुए कहा है कि यदि ये ड्राइंग आपको परिचित लग रहे हैं तो शायद मेक्स‍िको सरकार आपको ही खोज रही है।

 

भारतीय बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग मेक्स‍िको सरकार तलाश रही 1968 में ओलंपिक में पेंटिंग करने वालों को भारतीयों को  
मेक्स‍िको सरकार तलाश रही 1968 में ओलंपिक में पेंटिंग करने वालों को भारतीयों को

साल 1968 का ओलंपिक उस साल अक्टूबर माह में मेक्सिको सिटी में आयोजित किया गया था

याद दिला दें कि साल 1968 का ओलंपिक उस साल अक्टूबर माह में मेक्सिको सिटी में आयोजित किया गया था। सन्  1968 के ओलंपिक में आयोजित तमाम सांस्कृतिक गतिविधियों में एक ‘वर्ल्ड चिल्ड्रेन्स पेंटिंग फेस्ट‍िवल’ भी हुआ था।जिसमें छह भारतीय बच्चों ने भाग लिया था। इस पेटिंग फेस्टिवल का थीम था-अ वर्ल्ड ऑफ फ्रेंडशिप। जिसमें भारत सहित 80 देशों के बच्चों ने हिस्सा लिया था।

ओलंपिक में उत्तर कोरिया के शामिल होने से नाराज दक्षिण कोरिया के नागरिक

प्रदर्शनी में 1,800 पेंटिग्स को प्रदर्श‍ित की जाएंगी जो मूल फेस्टिवल में शामिल थे

मेक्सिको सरकार अब घटना के 50 साल पूरे होने के अवसर पर फिर से मेक्सिको सिटी में एक प्रदर्शनी लगाने की तैयारी कर रही है, जिसका विषय ‘अ वर्ल्ड ऑफ फ्रेंडशिप 50 ईयर्स लेटर’ रखने जा रही है।इस प्रदर्शनी में 1,800 पेंटिग्स को प्रदर्श‍ित की जाएंगी जो मूल फेस्टिवल में शामिल थे। जिसके लिए विश्व भर में स्थ‍ित मेक्‍स‍िको के दूतावास पेटिंग वाले बच्चों की तलाश कर रहे हैं। जो अब वयस्क हो चुके हैं।यह जानकारी नई दिल्ली में स्थ‍ित मेक्सिकन दूतावास ने यह जानकारी दी है।पेंटिग वाले बच्चों के बारे में बहुत कम जानकारी प्राप्त होने के कारण दूतावास को इनको तलाशने में मुश्किल हो रहा है।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

कासगंजः हनीट्रैप में फंसे कासगंज के एएसपी, ऐसे सुलझाया पूरा मामला!

Shailendra Singh

एनएसजी में भारत की एंट्री को स्विटजरलैंड का समर्थन, पीएम मोदी ने कहा थैंक्स

bharatkhabar

लखनऊ: कंचना बिहारी मार्ग के विशेष मरम्मत कार्य का वर्चुअल शिलान्यास, जानिए इसकी खासियत  

Shailendra Singh