मनोरंजन featured खेल

स्वर्ण पदक जीतकर विनेश ने रचा इतिहास, आमिर खान बोले ‘म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के…’

स्वर्ण पदक जीतकर विनेश ने रचा इतिहास, आमिर खान बोले 'म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के...'

नई दिल्ली।  एशियन गेम्स में महिला कुश्ती की 50 किग्रा की स्पर्धा में विनेश फोगाट ने जहां गोल्ड मेडल जीतकर पूरे देश का नाम रोशन कर दिया है तो वहीं, आमिर खान की ओर से गीता के लिए कुछ ऐसा कहा गया है जिसने उन्हें एक बार फिर चर्चा का विषय बना दिया है। आपको बता दें कि विनेश ने जापान की युकी इरी को 6-2 से हराकर इतिहास रचा है । देश क लिए गोल्ड मेडल जीतकर विनेश ने अपने ताऊ महावीर फोगाट का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है।

स्वर्ण पदक जीतकर विनेश ने रचा इतिहास, आमिर खान बोले 'म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के...'
स्वर्ण पदक जीतकर विनेश ने रचा इतिहास

आमिर खान का फोगाट रोल 

बता दें कि पिछले साल बनी फिल्म दंगल में आमिर खान ने महावीर फोगाट का रोल निभाया था। जो कि कबस्टर साबित हुई थी और इस फिल्म में महावीर फोगाट की दोनों बेटियों गीता और बबिता फोगाट को कुश्ती को दिखाया गया था और कैसे आमिर खान ने जिन्होंने इस फिल्म में इन बेटियों के पिता की भूमिका निभाई थी उन्हें कुश्ती के गुर सिखाए थे जिसे काफी पसंद किया गया था।

एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक

आपको बता दें कि विनेश के कोच भी उनके ताऊ महावीर फोगाट ही हैं । विनेश एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली देश की पहली महिला पहलवान बन गई हैं। विनेश की जीत के बाद आमिर खान ने उन्हें ट्वीट कर बधाई दी। आमिर खान ने लिखा, ‘एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने के लिए विनेश तुम्हें ढेर सारी शुभकामनाएं। हम सभी को तुम पर गर्व है।’


‘आमिर और दंगल की टीम की ओर से तुम्हें प्यार।’ इतना ही नहीं आमिर ने इसके बाद अपनी फिल्म ‘दंगल’ का डायलॉग भी लिखा- ‘म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के!’। बता दें कि विनेश अपने वर्ग में स्वर्ण पदक की प्रबल दावेदार थीं और उन्हें जापानी खिलाड़ी से कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद थी।

ये भी पढ़ें:-

OMG: दंगल गर्ल जायरा वसीम की कार हुई दुर्घनाग्रस्त, दोस्त हुआ घायल

Related posts

पठानकोट में दिखे संदिग्ध आतंकी, हाई अलर्ट जारी

Rahul srivastava

Chandra Grahan 2022: इस दिन लगने जा रहा चंद्र ग्रहण, जानें किस समय होगा शुरू

Rahul

तेजस्वी यादव ने एक बार फिर साधा नीतीश कुमार पर निशाना, चिट्ठी लिखकर दी इस्तीफा देने की सलह

Rani Naqvi