featured देश भारत खबर विशेष शख्सियत

पहली क्रांति की लड़ाई के प्रमुख चेहरे, जाने क्या थी भूमिका

face, revolution, battle, role, Indian independence, Patriot

अजीमुल्ला खां

अजीमुल्ला खां को 1857 की क्रांति का अहम हिस्सा माना जाता है। ये 1857 की क्रांति के प्रमुख स्तभों में से एक थे। जिन्होंने इस क्रांति में अपनी अहम भूमिका निभाई थी। इन्होंने नाना साबह दंतोपंत को साथ मिलकर क्रांति की योजना बनाई थी। इसके साथ ही खां ने कई तीर्थ स्थलों की दौरा किया और जगह-जगह क्रांति का संदेश फैलाया।

limulla khan पहली क्रांति की लड़ाई के प्रमुख चेहरे, जाने क्या थी भूमिका

अमर चंद बांठिया

अमर चंद बाठिया 1857 की क्रांति के वो देशभक्त हैं जिन्होंने जंग तो नहीं की लेकिन ऐसे वक्त में देश के काम आए जब झांसी की वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई तथा उनके साथ राव साहब और तात्या टोपे सभी अंग्रेजों के खिलाफ युद्ध करने के लिए ग्वालियर के मैदान-ए-जंग में आ डटे थे। उस समय झांसी की रानी की सेना और ग्वालियर के विद्रोही सैनिकों को कई महीनों से वेतन तथा राशन की परेशानी से जूझना पड़ा था। देश के ऐसे समय में अमरचंद बांठिया आगे आए और महारानी लक्ष्मीबाई के एक इशारे पर ग्वालियर का सारा राजकोष विद्रोहियों के हवाले कर दिया। जिससे उन्होंने 1857 की क्रांति में बिना लड़ाई लड़े ही देशभक्त और कोषाअध्यक्ष अमर शहीद कहलाए।

amara chan bathiya पहली क्रांति की लड़ाई के प्रमुख चेहरे, जाने क्या थी भूमिका

रानी पहली क्रांति की लड़ाई के प्रमुख चेहरे, जाने क्या थी भूमिका रानी नक़वी

Related posts

घने कोहरे की वजह से लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर टकराई 10 कारें

Rani Naqvi

पाकिस्तान के विमान हादसे में 47 लोगों की मौत, 36 शवों को निकाला गया

shipra saxena

सीबीआई जांच से पहले रिया और महेश भट्ट के रिश्ते को बयां करती चैट हुई वायरल, जानिए कैसे थे रिश्ते..

Rozy Ali