featured मनोरंजन

सीबीआई जांच से पहले रिया और महेश भट्ट के रिश्ते को बयां करती चैट हुई वायरल, जानिए कैसे थे रिश्ते..

riya 2 सीबीआई जांच से पहले रिया और महेश भट्ट के रिश्ते को बयां करती चैट हुई वायरल, जानिए कैसे थे रिश्ते..

बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत की मौत को दो महीनों से ज्यादा हो चुके हैं। ऐसे में सुशांत की मौत को लेकर कई सारे सवाल खड़े हो रहे हैं और इन सवालों के घेरे में उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती आ गई हैं। इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने भी सीबीआई की जांच के आदेश देते हुए रिया चक्रवर्ती की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। इस दौरान महेश भट्ट और रिया चक्रवर्ती की चैट खूब वायरल हो रही है।

riya 2 1 सीबीआई जांच से पहले रिया और महेश भट्ट के रिश्ते को बयां करती चैट हुई वायरल, जानिए कैसे थे रिश्ते..
सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती और फिल्ममेकर महेश भट्ट की एक वॉट्सऐप चैट मीडिया में वायरल हो रही है। चैट सुशांत की मौत से 6 दिन पहले यानी 8 जून की रात 7:43 से 8:08 बजे के बीच की है। यही वो दिन था, जब रिया सुशांत का घर छोड़कर चली गई थीं। चैट के मुताबिक, भट्ट ने रिया को पीछे मुड़कर न देखने की सलाह दी थी।रिया ने मुंबई पुलिस और ईडी की पूछताछ में यह दावा किया था कि सुशांत ने उन्हें घर छोड़ने के लिए कहा था, क्योंकि उनके पिता उनके रिश्ते से खुश नहीं थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, महेश भट्ट ने भी उन्हें सुशांत के साथ रिश्ता खत्म करने की सलाह दी थी। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि रिया ने कुछ और लोगों को सुशांत की मानसिक बीमारी के बारे में बताया था।

8 जून को सुशांत सिंह राजपूत का घर छोड़ने के बाद रिया चक्रवर्ती ने महेश भट्ट को मैसेज कर लिखा, ‘आयशा आगे बढ़ गई है सर, भारी दिल और एक शांति के साथ। आपकी साथ आखिरी बातचीत ने मेरी आंखे खोल दी थीं। आप मेरे एंजेल हैं। आप तब भी थे और आज भी हैं।’ इस पर महेश भट्ट ने रिया को रेप्लाई देते हुए लिखा, ‘अब पीछे मुड़कर मत देखना। अपने पिता को मेरा प्यार देना। अब वो काफी खुश होंगे।’ महेश भट्ट के द्वारा रिया के पिता की बात करने से जाहिर होता है कि उनके पिता इस रिश्ते खुश नहीं थे।

https://www.bharatkhabar.com/after-detention-farooq-abdullah-discuss-jk-agenda/
इस तरह की तमाम चैट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इसके साथ ही लोग महेश भट्ट और रिया चक्रवर्ती के रिश्तों को लेकर भई काफी कुछ लिख रहे हैं।

Related posts

CBSE Board Exams 2021: बिना परीक्षा पास होंगे छात्र, जानिए कैसे तैयार होगा रिजल्‍ट  

Shailendra Singh

महाराष्ट्र : नागपुर में बच्चों से भरी वैन दुर्घटनाग्रस्त, नाले में गिरने से दो बच्चे घायल, ड्राइवर गिरफ्तार

Rahul

मेघालय के चार विधायक बीजेपी में होंगे शामिल

Rani Naqvi