Breaking News featured दुनिया

पाकिस्तान के विमान हादसे में 47 लोगों की मौत, 36 शवों को निकाला गया

pakistan plane crash पाकिस्तान के विमान हादसे में 47 लोगों की मौत, 36 शवों को निकाला गया

इस्लामाबाद।पाकिस्तान में बुधवार को एक बड़ा विमान हादसा हो गया जिसमें 47 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में अभी तक 36 शवों को निकाला जा चुका है। ये विमान चितराल से इस्लामाबाद जा रहा था। इस बात की पुष्टि पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने की। दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में पॉप गायक से इस्लामी धर्म प्रचारक बने जुनैद जमशेद भी शामिल थे। हादसे में मरने वालों में तीन विदेशी, दो बच्चे, चालक दल के पांच सदस्य व नौ महिलाएं भी शामिल हैं।

pakistan-plane-crash

जानकारी के अनुसार विमान को चितराल से स्थानीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे उड़ान भरी और उसे इस्लामाबाद के बेनजीर भुट्टो अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 4.40 बजे उतरना था। लेकिन, विमान से की गई एक ‘डिस्ट्रेस काल’ के बाद यह एबटाबाद के पास हवेलियान में हादसे का शिकार हो गया। ऐसा कहा जा रहा है कि ये विमान हादसा इंजन में दिक्कत की वजह से हुआ जिसके बाद विमान पहले पहाड़ से टकराया और फिर धू-धू कर जल उठा। हालांकि इस बात की पुष्टि अभी तक पीआईए ने नहीं की है।

Related posts

बिहार: विधायक के आवास पर फेंका गया बमों से भरा हुआ थैला

Ankit Tripathi

1 दिसंबर से हरियाणा में सभी स्कूल खुलने का फैसला, सरकार ने जारी का गाइडलाइन

Rani Naqvi

यूपी में गणतंत्र दिवस की धूम, राज्यपाल ने फहराया तिरंगा, झांकियां बनी आकर्षण का केंद्र

Neetu Rajbhar