featured राजस्थान

विश्व के तीसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कार्य हुआ शुरु, इसमें दी जाएंगी वर्ल्ड क्लास सुविधांए

CRICKET STADIUM 1 विश्व के तीसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कार्य हुआ शुरु, इसमें दी जाएंगी वर्ल्ड क्लास सुविधांए

जयपुर: भारत का तीसरे सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनाने की तैयारी जारी है। माना जा रही है कि कुछ समय में स्टेडियम बन जाएगा। जयपुर दिल्ली बाईपास पर इस स्टेडियम के निर्माण की प्रक्रिया शुरु की जा चुकी है। पिछले गुरुवार को आरसीए के अधिकारियों ने पूजा अर्चना कर जमीन को निर्माण कंपनी के जिम्मे कर दिया है। इसके बाद से विश्व के तीसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का कार्य शुरु हो चुका है।

राजस्थान के गुलाबी शहर जयपुर में इस स्टेडियम को बनाने के लिए कंस्ट्रक्शन कंपनी को जमीन दी जा चुकी है। इस स्टेडियम का निर्माण दो चरणों में पूरा किया जाएगा। स्टेडियम में पहले चरण का काम शुरु कर दिया गया है। पहले फेज में 280 करोड़ खर्च किया जा रहा है। इसके निर्माण के लिए पहले फेज की सीमा भी निर्धारित की जा चुकी है। इसमें ढेर सारी सुविधांए दी जाएंगी।

आरसीए के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने स्टेडियम को लेकर जानकारी दिया है। उन्होंने बताया कि तीन साल में इस अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण पूरा करने का काम दिया गया है। जयपुर का यह स्टेडियम भारत का दूसरा और दुनिया का तीसरे सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम होने जा रहा है। इस स्टेडियम में 75 हजार दर्शकों के बैठने की सुविधा दी जाएगी।

Related posts

तेजप्रताप के बढ़ी मुश्किलें, विधानसभा सदस्यता रद्द करने की सुशील मोदी ने की EC से मांग

Pradeep sharma

UP Air Pollution: यूपी की आबोहवा हुई खराब, नोएडा का AQI 397 किया दर्ज

Rahul

ममता बनर्जी जन्मजात विद्रोही हैं: प्रणब मुखर्जी

Rani Naqvi