featured बिहार

तेजप्रताप के बढ़ी मुश्किलें, विधानसभा सदस्यता रद्द करने की सुशील मोदी ने की EC से मांग

तेजप्रताप के बढ़ी मुश्किलें, विधानसभा सदस्यता रद्द करने की सुशील मोदी ने की EC से मांग

बिहार। बेनामी संपत्ति मामले में लालू यादव और उनके परिवार की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। लगातार सुशील मोदी द्वारा बेनामी संपत्ति मामले में लालू यादव के परिवार को घेरा जा रहा है। पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी लगातार राष्ट्रीय जनता दल के लिए सिर का दर्द बनते जा रहे हैं। सुशील मोदी लंबे वक्त से आरजेडी के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। ऐसे में सोमवार को सुशील मोदी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त से मिलकर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव के खिलाफ एक ज्ञापन सौंपा है। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ मुख्य निर्वाचन आयुक्त को सौंपे गए ज्ञापने में उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द करने की मांग की गई है।

तेजप्रताप के बढ़ी मुश्किलें, विधानसभा सदस्यता रद्द करने की सुशील मोदी ने की EC से मांग

सुशील मोदी का आरोप है कि चुनाव लड़ने के दौरान तेजप्रताप यादव ने अपनी संपत्ति का सही ब्यौरा नहीं दिया है। सुशील मोदी ने सोमवार को मुख्य निर्वाचन आयोग से मिलकर तेज प्रताप यादव के खिलाफ एक ज्ञापन सौंपा है। इक ज्ञापन में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव की विधानसभा सदस्या को रद्द करने की मांग की गई है। सुशील मोदी का आरोप है कि नामांकन भरते वक्त उन्होंने अपनी संपत्ति का सही ब्यौरा चुनाव आयोग को नहीं दिया है। लालू प्रसाद यादव के परिवार के पीछे लगातार सुशील मोदी पड़े हुए हैं। सुशील मोदी ने आयोग को लालू प्रसाद यादव के खिलाफ कई सारे दस्तावेज किए हैं। सुशील मोदी ने कहा है कि तेजप्रताप यादव ने चुनाव आयोग को अपनी सही संपत्ति का ब्यौरा नहीं दिया है।

सुशील मोदी के द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया तेजप्रताप ने साल 2010 में औरंगाबाद में 53 लाख रुपए की 45 डिसमिल जमीन और जमीन पर बनी हुई बिल्डिंग है। जानकारी के अनुसार जो बिल्डिंग बनी हुई है जिसमें होंडा कंपनी का शोरूम चल रहा है। सुशील मोदी का आरोप है कि इस बात की जानकारी तेजप्रताप ने नामांकन में इस बात की जानकारी नहीं दी थी।

Related posts

बिहार: मुजफ्फरपुर में तेज रफ्तार का कहर, अनियंत्रित ट्रक ने मासूम बच्चों को रौंदा

pratiyush chaubey

अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट को सही साबित करने के लिए डॉक्टरों ने काटा नवजात का प्राइवेट पार्ट

Rani Naqvi

लैनसेट पत्रिका का कहना कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के लिए ज्यादा खतरनाक नहीं !

Rahul