Breaking News featured देश

पीएम मोदी के ‘मन की बात’: मोदी बोले विश्वभर में इसरो के कामयाबी की चर्चा

Man ki baat पीएम मोदी के 'मन की बात': मोदी बोले विश्वभर में इसरो के कामयाबी की चर्चा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने 29वें मन की बात में देश की जनता को संबोधित किया। कार्यक्रम की शुरुआत में ही उन्होंने इसरो की सफलता का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि 15 फरवरी 2017 का दिन पूरे देश के लिए गर्व का विषय है, इस सेटेलाईट से आने वाले वर्षों में देश को खासा फायदा मिलने वाला है। इसरो की इस सफलता में देश के लोगों का बड़ा योगदान है जिसकी चर्चा आज पूरे विश्व में हो रही है।

modi man ki baat पीएम मोदी के 'मन की बात': मोदी बोले विश्वभर में इसरो के कामयाबी की चर्चा

           ‘मन की बात’ संबोधन की मुख्य बातें-

  • मेरी एक विनती को देश के किसानों ने सिर आंखों पर बैठाकर मेहनत की और दालों का रेकॉर्ड उत्पादन किया इसके लिए उनका धन्यवाद
  • किसानों के परिश्रम से इस वर्ष रिकॉर्ड अन्न उत्पादन हुआ हैI इस वर्ष देश में लगभग 2,700 लाख टन से भी ज्यादा खाद्यान्न का उत्पादन हुआ है
  • ये सिर्फ दाल का उत्पादन नहीं है, किसानों के द्वारा हुई मेरे देश के ग़रीबों की सबसे बड़ी सेवा है
  • तेलंगाना में अधिकारियों ने स्वयं टॉइलट की सफाई कर लोगों को दिखाया और नई तकनीक का इस्तेमाल सिखाया
  • लकी ग्राहक योजना,डिजिधन व्यापारी योजना के ज़रिए डिजि भुगतान को जन-आन्दोलन बनाने की पहल का पूरे देश में स्वागत हुआ है
  • भ्रष्टाचार और कालेधन के ख़िलाफ़ लड़ने वाला हर कोई मेरी दृष्टि में  शुचिता का सैनिक है
  • डिजि धन योजना के तहत 1500 करोड़ से ज्यादा रकम के इनाम दिए जा चुके हैं
  • मैं देशवासियों से डिजि धन व्यापार योजना के तहत इनाम पाने वालों से अपील करता हूं कि आप स्वयं इसके ऐम्बेसडर बनिए
  • हमारे किसान भाइयों-बहनों ने कड़ी मेहनत कर अन्न के भंडार भर दिए हैं, किसानों के परिश्रम से इस वर्ष रिकॉर्ड उत्पादन हुआ है
  • गाँव की आर्थिक ताक़त, आर्थिक गति को ताक़त देती है
  • हमारे देश की अर्थव्यवस्था के मूल में कृषि का बहुत बड़ा योगदान हैI गाँव की आर्थिक ताक़त, देश की आर्थिक गति को ताक़त देती है
  • मैं देशवासियों का आभार व्यक्त करता हूँ कि, जब मैं सुझाव माँगता हूँ, ढ़ेर सारे सुझाव आते हैं
  • 29वें मन की बात संबोधन में पीएम मोदी ने की इसरो की सफलता के लिए वैज्ञानिकों की तारीफ

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि मेरे एब आग्रह को देश्के किसानों ने सिर आंखो पर लिया है,  किसानों के परिश्रम से इस वर्ष रिकॉर्ड अन्न उत्पादन हुआ है, इस वर्ष देश में लगभग 2,700 लाख टन से भी ज्यादा खाद्यान्न का उत्पादन हुआ है, ये सिर्फ दाल का उत्पादन नहीं है, किसानों के द्वारा हुई मेरे देश के गरीबों की सबसे बड़ी सेवा है। भारत का दिल गांवो में बसता है, गावं की जब आर्थिक ताकत में इजाफा होता है तो इसका सीधा लाभ देश की अर्थव्यवस्था पर होता है। पीएम मोदी ने एक बार फिर से स्वच्छता अभियान के कामयाबियों का जिक्र करते हुए कहा कि पूरा देश इस क्रांति का हिस्सा बना है। तेलंगाना में अधिकारियों ने स्वयं टॉइलट की सफाई कर लोगों को दिखाया और नई तकनीक का इस्तेमाल सिखाया। डिजी लेन देन के बारे में अपने संबोधन में कहा कि डिजि धन योजना के तहत 1500 करोड़ से ज्यादा रकम के इनाम दिए जा चुके हैं, लकी ग्राहक योजना,डिजिधन व्यापारी योजना के जरिए डिजि भुगतान को जन-आन्दोलन बनाने की पहल का पूरे देश में स्वागत हुआ है।

‘मन की बात’ संबोधन की मुख्य बातें

Related posts

गोरखपुर: मंत्री पंकज चौधरी ने कहा- सबको एकजुट करने के लिए प्रबुद्ध सम्‍मेलन कर रही भाजपा   

Shailendra Singh

6 April 2022 Ka Panchang: आज का पंचांग, जानें शुभ मुहूर्त, राहु काल का समय

Rahul

नवम्बर में होगा स्वतंत्र खालिस्तान पर जनमत संग्रह, कनाडा-भारत का बढ़ा सरदर्द

Trinath Mishra