featured देश

धर्म के नाम पर वोट मांगने वाले राजनेताओं पर सख्त हुआ चुनाव आयोग

election commission धर्म के नाम पर वोट मांगने वाले राजनेताओं पर सख्त हुआ चुनाव आयोग

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के सियासी रण में महज 3 चरणों के मतदान और 2 चरणों के लिए चुनाव प्रचार बाकि रह गया है। इसी बीच चुनाव आयोग ने जनसभाओं में राजनेताओं के भाषणों पर नाराजगी जाहिर की है। चुनाव आयोग द्वारा सभी राजनीतिक दलों को एक नोटिस जारी करके कहा गया है राजनेता अपने भाषण में संयम बरतें।

election commission धर्म के नाम पर वोट मांगने वाले राजनेताओं पर सख्त हुआ चुनाव आयोग

राजनीतिक दलों को पत्र

भाषणों में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने पर राजनीतिक दलों को चुनाव आयोग द्वारा एक पत्र लिखा गया है। पत्र में चुनाव आयोग ने कहा है कि सभी पार्टी और उनके नेता मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का ध्यान रखें। पत्र में आयोग ने नेताओं को धर्म को आधार बनाकर ऐसे बयानों से बचने के निर्देश दिए जो धार्मिक आधार पर समाज को बांटते हों।

SC के फैसले का हवाला

चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए कहा है कि कोर्ट भी इस बात को स्पष्ट कर चुका है कि राजनीतिक पार्टियों द्वारा धर्म के आधार पर वोट ना मांगने की बात कही थी, इसके बाबजूद राजनेता धर्म के नाम पर वोट मांग रहे हैं।

Related posts

उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय जाएंगे : दिल्ली सरकार

bharatkhabar

दिल्ली हिंसा में मरने वालों के परिवार को दिल्ली सरकार देगी 10-10 लाख का मुआवजा

Rani Naqvi

मेरठ-दिल्ली के बीच दौड़ेगी रैपिड मेट्रो, कैबिनेट मीटिंग में फैसला

lucknow bureua