हेल्थ

सेहत बिगाड़ सकती है चाय की चुस्की

tea सेहत बिगाड़ सकती है चाय की चुस्की

नई दिल्ली। आजकल की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में लोग थकान मिटाने और वापस चुस्ती पाने के लिए अमूनन चाय का सहारा लेते हैं। कुछ लोगों की आंखें तो सुबह बिना चाय की खुलती ही नहीं है, तो कई लोग ऑफिस में काम करते वक्त अकसर 5 से 7 कप चाय पी लेते है। सभी को लगता है कि चाय उन्हें चुस्ती दे रही है लेकिन ये चाय आपको चुस्ती की बजाय काफी नुकसान दे रही है।

tea सेहत बिगाड़ सकती है चाय की चुस्की

विशेषज्ञों का कहना है कि चाय में कैफीन के अलावा फ्लेवनॉयड्स, टैनिन, फायटोकेमिकल्स और कई ऐसी चीजें होती हैं जो ज्यादा मात्रा में शरीर में जाने के बाद आपको नुकसान पहुंचा सकती है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं चाय से होने वाले नुकसानों के बारे में…

tea 2 सेहत बिगाड़ सकती है चाय की चुस्की

-चाय में कैफीन की मात्रा काफी पाई जाती है, जिसको अधिक मात्रा में लेने से इंसान की धड़कनें तेज हो जाती है। उसे पसीना सामान्य के मुकाबले ज्यादा होता है।

– ये बात बहुत ही कम लोगों को पता होती है कि चाय में टैनिन पाया जाता है जो डाइजेशन को खराब करता है। इसके साथ ही चाय में दूध का इस्तेमाल होने के कारण गैस और कब्ज जैसी समस्याएं पैदा हो सकती हैं।

-ऐसा माना जाता है कि चाय में फायटोकेमिकल्स मौजूद होते है जो शरीर से नींद को खींच लेते हैं। कई बार लोगों को शिकायत रहती है कि उनका शरीर थका हुआ रहता है लेकिन इसके बाबजूद उन्हें नींद नहीं आती है। नींद ना आने का कारण ज्यादा मात्रा में कैफीन लेना हो सकता है।

tea 3 सेहत बिगाड़ सकती है चाय की चुस्की

-अमूनन आपने सुना या फिर आपने खुद ये महसूस किया होगा कि अगर आपको समय पर चाय ना मिलें तो सिर में दर्द शुरू हो जाता है। कई बार हमारा शरीर कैफिन लेने का एडिक्टेड हो चुका होता है जिसके कारण हमें चाय समय पर ना मिलें तो हमें सिर दर्द और थकान महसूस होने लगती है।

-एक रिसर्च में ये बात सामने आई है कि ज्यादा चाय का सेवन करने से मुंह को पेट से जोड़ने वाली नलियां खराब हो जाती है। इतना ही नहीं कई बार तो कैफिन ज्यादा मात्रा में लेने से कैंसर होने का खतरा ज्यादा रहता है।

Related posts

Coronavirus India Update: बीतें 24 घंटे में कोरोना के 13,405 नए केस, 235 मौतें, संक्रमण दर 1.98%

Neetu Rajbhar

बच्‍चों में दिखे ये लक्षण, तो करवाएं इलाज, हो सकता है डेंगू

Rahul

डिजिटल ओपीडी से होगा केजीएमयू में इलाज, वीडियो कॉल से जुड़ेंगे मरीज

Aditya Mishra