दुनिया

उत्तर कोरिया से बेहद मजबूती से निपटने को तैयार है अमेरिकाः डोनाल्ड ट्रंप

Trump उत्तर कोरिया से बेहद मजबूती से निपटने को तैयार है अमेरिकाः डोनाल्ड ट्रंप

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति का पदभार संभालते हुए ही डोनाल्ड ट्रंप ने अपने वादों को निभाना शुरु कर दिया है, इसी क्रम में ट्रंप ने अपने एक बयान में कहा है कि किसी भी स्थिति में उत्तर कोरिया से बेहद मजबूती से निपटा जाएगी। ट्रंप ने कहा है कि उत्तर कोरिया लगातार मिसाइलों का परीक्षण करता रहा है जोकि पूरे दुनिया के लिए समस्या का विषय बना हुआ है।

Trump उत्तर कोरिया से बेहद मजबूती से निपटने को तैयार है अमेरिकाः डोनाल्ड ट्रंप

ट्रंप ने अमेरिका की यात्रा पर आए कनाडा के प्रधानमंत्री के साथ साझा प्रेस कांफ्रेस में रविवार को उत्तर कोरिया द्वारा बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण के संदर्भ में यह बात कही। लेकिन, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि वह उत्तर कोरिया को लेकर क्या कदम उठाने जा रहे हैं। ट्रंप ने अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के समक्ष उपस्थित चुनौतियों के बारे में पूछे जाने पर कहा, पूरे मध्य पूर्व में समस्याएं हैं।

अमेरिकी रक्षा विभाग के प्रवक्ता जेफ डेविस ने कहा, उत्तरी अमेरिका की हवाईक्षेत्र सुरक्षा कमान ने यह स्पष्ट किया है कि मिसाइल लांच से उत्तरी अमेरिका को खतरा नहीं है। हम अपने सहयोगियों जापान और दक्षिण कोरिया के साथ मिलकर यह सुनिश्चित करने के लिए तेजी से काम कर रहे हैं कि यह उनके लिए भी खतरा न हो।

Related posts

चीन: शी और मोदी के बीच नहीं हुई थी द्विपक्षीय बैठक

Srishti vishwakarma

14 सैनिकों के साथ मॉस्को का एक सैन्य विमान रडार से गायब

rituraj

परमाणु हथियार के मसले पर एक दूसरे को झूठा ठहराने में लगे ईरान-इजराइल

lucknow bureua