Breaking News featured देश राज्य

तेलंगाना में 182 प्रत्याशी हैं मैदान में, ईवीएम में बटन की जगह नहीं, मतपत्र से होगा चुनाव

election commision तेलंगाना में 182 प्रत्याशी हैं मैदान में, ईवीएम में बटन की जगह नहीं, मतपत्र से होगा चुनाव

संवाददाता, नई दिल्ली। तेलंगाना में एक सीट ऐसी है जहां पर उम्मीदवारों की संख्या इतनी अधिक है कि वहां ईवीएम से चुनाव नहीं कराया जा सकता। तेलंगाना की निजामाबाद सीट पर इस बार मतदान ईवीएम से नहीं बल्कि मतपत्र से होगा। इस सीट से कुल 185 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिससे चुनाव आयोग के लिए परेशानी खड़ी हो गई है। इतने ज्यादा उम्मीदवार होने की वजह से 11 अप्रैल को होने वाले मतदान में ईवीएम का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।

चुनाव आयोग के मुताबिक फॉर्म 7ए मिलने के बाद हम मतपत्र की छपाई का काम शुरू कर देंगे। दरअसल राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता इस सीट से मैदान में हैं। उनका मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी मधु गौड़ याशखी और भाजपा प्रत्याशी धर्मापुरी अरविंद से है। मगर फसलों के लिए बेहतर मुआवजे की मांग कर रहे 178 किसानों ने ध्यान आकर्षित करने के लिए निर्दलीय पर्चा भर दिया है। जानकारी के मुताबिक किसानों की योजना तो कम से कम एक हजार पर्चे भरने की थी।

दिल्ली भी पीछे नहीं

  • 102 प्रत्याशी मैदान में उतरे थे 1991 के चुनावों में इसी सीट से .
  • 122 उम्मीदवार पूर्वी दिल्ली से खड़े हुए थे 1996 के चुनावों में .

50 पन्नों का मत पत्र

  • 480 उम्मीदवार खड़े हुए थे नालगोंडा सीट पर 1996 में
  • 50 पन्नों की पूरी किताब जैसा मत पत्र तैयार हुआ था उस समय
  • 477 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई थी इनमें से
  • 456 उम्मीदवार कर्नाटक की बेलगाम सीट से खड़े हुए थे

आखिर मतपत्र से मतदान क्यों

  • 64 उम्मीदवारों के नाम ही शामिल हो सकते हैं एक ईवीएम में
  • इससे ज्यादा उम्मीदवार होने पर चुनाव आयोग कागज के मतपत्र पर चुनाव कराने को बाध्य होगा
  • 15 लाख के करीब वोटर हैं निजामाबाद लोकसभा सीट पर
  • LiveHindustan से साभार

Related posts

पंजाब: किसानों पर लाठीचार्ज के विरोध में शिरोमणि अकाली दल का प्रदर्शन, पुलिस ने हिरासत में लिए कई नेता

Saurabh

कोरोना अपडेट : भारत में बीते 24 घंटे में सामने आए 14,623 नए मामले, 197 की हुई मौत

Neetu Rajbhar

अपर मुख्य सचिव बाल विकास राधा रतूड़ी द्वारा ‘‘अंधेरे से उजाले की ओर‘‘ का शुभारम्भ किया गया

Rani Naqvi