featured उत्तराखंड राज्य

अपर मुख्य सचिव बाल विकास राधा रतूड़ी द्वारा ‘‘अंधेरे से उजाले की ओर‘‘ का शुभारम्भ किया गया

cm rawat 1 1 अपर मुख्य सचिव बाल विकास राधा रतूड़ी द्वारा ‘‘अंधेरे से उजाले की ओर‘‘ का शुभारम्भ किया गया

देहरादून। अपर मुख्य सचिव, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, राधा रतूड़ी द्वारा बीते सोमवार को आंगनबाड़ी केन्द्र, बड़कुली मालसी में राष्ट्रीय पोषण मिशन ‘‘पोषण अभियान‘‘ के अन्तर्गत कुपोषण को दूर करने एवं जनसामान्य में कुपोषण के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए आयोजित कार्यक्रम ‘‘अंधेरे से उजाले की ओर‘‘ का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी द्वारा लाभार्थियों को टेक होम राशन के अन्तर्गत पोषाहार का वितरण भी किया गया।

cm rawat 1 1 अपर मुख्य सचिव बाल विकास राधा रतूड़ी द्वारा ‘‘अंधेरे से उजाले की ओर‘‘ का शुभारम्भ किया गया

 

बता दें कि राधा रतूड़ी ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कुपोषण के अंधेरे को सुपोषण के उजाले से दूर करना तथा जन सामान्य को कुपोषण के दूरगामी दुष्प्रभावों के विषय मे जागरूक कर राज्य में कुपोषण को कम करना है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय पोषण मिशन ‘‘पोषण अभियान‘‘ के अन्तर्गत कुपोषण को दूर करने एवं जनसामान्य में कुपोषण के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के द्वारा राज्य में दीपावली के शुभ अवसर पर कुपोषण के अंधेरे को दूर करने के लिए प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्रों पर दीप जलाकर कुपोषण को खत्म करने हेतु कार्यक्रम रखा गया है।

वहीं कार्यक्रम में बड़कुली केन्द्र की गर्भवती व धात्री मातायें तथा लाभार्थी बच्चों के द्वारा भी दीपदान कार्यक्रम में भाग लिया गया था कुपोषण को दूर करने की शपथ ली गई। इस अवसर पर उपनिदेशक/नोडल अधिकारी (एन.एन.एम) सुजाता, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी देहरादून क्षमा बहुगुणा, बाल विकास परियोजना अधिकारी आशा रानी ध्यानी एवं ग्राम प्रधान मालसी संगीता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती व आंगनबाड़ी सहायिका उपस्थित रहीं।

Related posts

राहुल के संसदीय क्षेत्र अमेठी में एक ही परिवार के 11 लोगों की हत्या

shipra saxena

महाकुंभ से पहले प्रयाग के द्वादश माधव मंदिरों का होगा कायाकल्प, योगी सरकार ने रोड मैप किया तैयार

Rahul

उत्तराखंड अन्य राज्यों में फंसे प्रदेश के छात्रों, पर्यटकों, श्रद्धालुओं और अन्य नागरिकों की हो सकेगी घर वापसी

Shubham Gupta