featured देश

तेलंगाना सीएम दो दिन के लिए बनेंगे कुली…जानिए क्या है वजह?

chandrashekhar तेलंगाना सीएम दो दिन के लिए बनेंगे कुली...जानिए क्या है वजह?

तेलंगाना। देश में आज एक अलग ही इतिहास रचने जा रहा है क्योंकि तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव अब दो दिन कुली का काम करेंगे। राव ने ये कदम पार्टी के सालाना सम्मेलन में खर्च जुटाने के लिए किया है।

chandrashekhar तेलंगाना सीएम दो दिन के लिए बनेंगे कुली...जानिए क्या है वजह?

राव के इस ऐलान के बाद देश के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा कि किसी राज्य का सीएम कुली का काम करेगा वो भी दो दिन के लिए। कहा जा रहा है कि इस दो दिन की मजदूरी में जो भी पैसा एकत्रित होगा उसे पार्टी के सम्मेलन के खर्चे में लगाया जाएगा जिसमें भोजन के साथ-साथ आने-जाना भी शामिल है। चंद्रशेखर राव ने एक सप्ताह तक चलने वाले अभियान को ‘गुलाबी कुली दिनालु’ नाम दिया है। इस मिशन का नाम गुलाबी इसलिए रखा गया क्योंकि उनकी पार्टी का रंग भी गुलाबी है। हालांकि केसीआर इस मुहिम में किस तरह से अपने साथियों का साथ देंगे ये तो नहीं बताया लेकिन इतना जरुर है कि वो मजदूरी करेंगे।

बता दें कि केसीआर ने नोटबंदी के दौरान काफी सुर्खियां बटोरी थी क्योंकि उस समय उन्होंने अपने आलिशान घर में प्रवेश किया था। मुख्यमंत्री ने अपनी पत्नी शोभा राव, पुत्र के.टी.रामाराव और दूसरे परिवार के सदस्यों के साथ सुबह 5.22 बजे पुजारियों के द्वारा वैदिक मंत्रों के उच्चारण के बीच घर में प्रवेश किया। इस नए परिसर ‘प्रगति भवन’ के निर्माण में 40 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत का अनुमान है। इसमें मुख्यमंत्री आवास, कार्यालय, सम्मेलन कक्ष और दो इमारतें शामिल हैं।

Related posts

पत्नी पर शक के चलते पति ने नजर रखने के लिए लगाया घर में कैमरा, जाने फिर क्या हुआ

Rani Naqvi

योगी सरकार सिर्फ भ्रष्टाचार करने आई है: सचिन रावत  

Aditya Mishra

पेट्रोल-डीजल के टैक्स में 8.5 रुपए की कटौती संभव, लोगों को मिलेगी राहतः रिपोर्ट

Saurabh