Breaking News featured देश

राहुल गांधी से मुलाकात के बाद बोले तेजस्वी यादव, ‘हमारी दोस्ती का मकसद संविधान की रक्षा है’

rahul tejashwi राहुल गांधी से मुलाकात के बाद बोले तेजस्वी यादव, 'हमारी दोस्ती का मकसद संविधान की रक्षा है'

राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के नेता और बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने गुरुवार(7 जून) को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर भी है। तेजस्वी यादव ने कहा कि उनके साथ का मकसद संविधान, धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करना है।

 

rahul tejashwi राहुल गांधी से मुलाकात के बाद बोले तेजस्वी यादव, 'हमारी दोस्ती का मकसद संविधान की रक्षा है'
@yadavtejashwi

 

राहुल गांधी से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा, ‘हम यहां सरकार गठित करने के लिए नहीं, बल्कि मौजूदा अधिनायकवादी शासन की मंशा के खिलाफ कमजोरों की जिंदगी बदलने के लिए हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हमारे साथ का मकसद संविधान, धर्मनिरपेक्ष- लोकतांत्रिक मूल्यों एवं सामाजिक न्याय के लक्ष्यों की रक्षा करना है। हम लड़ेंगे और जीतेंगे।’

 

 

साथ ही उन्होंने कहा, ‘हम इस सरकार द्वारा पैदा किए गए डर के माहौल से देश को बाहर निकालने को प्रतिबद्ध हैं। हम किसानों, युवाओं, महिलाओं और गरीबों के लिए प्रतिबद्ध हैं।’

 

एक न्यूज़ वेबसाइट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, एनडीए प्रवक्ता मनोज झा ने ‘भाषा’ को बताया, ‘यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी, लेकिन मैं इतना जरूर कहूंगा कि दोनों नेताओं की दोस्ती देश के लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करने और गरीबों, दलितों, पिछड़ों, महिलाओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार को रोकने के लिए है।’

 

 

गौरतलब है कि, दोनों नेताओं की मुलाकात उस वक्त हुई है जब भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के खिलाफ कांग्रेस विपक्षी एकजुटता की कोशिश में है।

Related posts

दो हिस्सों में बंट गई सपा, शिवपाल ने किया नई पार्टी का एलान

kumari ashu

पूर्व मुख्‍यमंत्री कल्‍याण सिंह को फिर देखने SGPGI पहुंचे सीएम योगी, ऐसे किया अभिवादन

Shailendra Singh

RSS को जवाब देने के लिए राहुल पड़ रहे भगवत गीता

Rani Naqvi