featured Breaking News देश

शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी को अपनी कार्यशैली में बदलाव लाने की दी सलाह, बोले- पार्टी में सबको एक नज़र से देखें

shatru शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी को अपनी कार्यशैली में बदलाव लाने की दी सलाह, बोले- पार्टी में सबको एक नज़र से देखें

भाजपा में पार्टी हमेशा अपने बयानों को लेकर मीडिया की सुर्खियों में रहने वाले बिहार से भाजपा सांसद और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर से पीएणनरेंद्र मोदी पर हमला बोला है और उन्हें अपनी कार्यशैली में बदलाव लाने की नसीहत भी दे ड़ाली।

 

shatru शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी को अपनी कार्यशैली में बदलाव लाने की दी सलाह, बोले- पार्टी में सबको एक नज़र से देखें

 

शत्रुघ्न सिन्हा ने शुक्रवार(8 जून) की सुबह ट्वीट करते हुए लिखा, “प्रधान सेवक! मेरा विनम्र अनुरोध है कि पार्टी की अंतरध्वनि को सुने। सम्भवतः आपसे न कोई बोलता है, न आप किसी की सुनते हैं। अभी भी ज़्यादा क्षति नहीं हुई है लेकिन आप कार्यशैली में बदलाव करें। पार्टी में सबों को एक नज़र से देखें, जिससे पार्टी में नयी ऊर्जा का संचालन हो। जय बिहार जय भारत!”

 

 

अपने दूसरे ट्वीट में शत्रुघ्न सिन्हा ने यह भी आरोप लगाया कि पार्टी के ही कुछ लोग पीएम मोदी के सामने असल चीजों को आने नहीं दे रहे। उन्होंने लिखा, ‘प्रधानमंत्री सर, आपके कुछ राजनीतिक और सुरक्षा सलाहकार आपको मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य से दूर रखने का काम कर रहे हैं। संवाद, जिसकी आप दुहाई देते हो उसे पुराने लोगों से शुरू करने की जरूरत है।’

 

 

बता दें कि, इससे पहले शत्रुघ्न सिन्हा ने कल पार्टी के शीर्ष नेताओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सलाह देते हुए कहा था कि, अब पुराने और ज्ञानी नेताओं (लाल कृष्ण आडवाणी, यशवंत सिंह, अरुण शौरी) का सहयोग लेने का वक्त आ गया है।

 

बीजेपी के सीनियर नेताओं का नाम लेते हुए सिन्हा ने गुरुवार(7 जून) को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अब वक्त आ गया है कि पार्टी के बड़े और ज्ञानी लोग, आडवाणी जी, जोशी जी, यशवंत जी और अरुण शौरी जैसों का आशीर्वाद लिया जाए और कीर्ति आजाद जैसे साथियों को फिर से गले लगाया जाए। सुबह का भूला अगर शाम को घर लौट आए तो उसे भूला नहीं कहते। इतिहास ऐसे उदाहरणों से भरा पड़ा है जिससे पता चलता है कि कोई हमेशा अजेय नहीं रहा।’

 

 

वहीं, उन्होंने एक अन्य ट्वीट में ‘छोटू-मोटू’ शब्द का इस्तेमाल करते हुए लिखा, ‘असल सच्चाई हर जगह लिखी हुई है और सबको दिख रही है। साफ पता चल रहा है कि छोटू मोटू हमारे सम्मानित सहयोगियों के अंदर के दर्द को दबाने की कोशिश कर रहे हैं।’

 

 

बता दें कि, यह कोई पहली बार नहीं है बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी पार्टी पर निशाना साधा हो। शत्रुघ्न सिन्हा कई मुद्दों पर पार्टी और पीएम मोदी की आलोचना करते रहें है। अभी हाल ही में शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था, साथ ही उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की भी जमकर तारीफ की थी।

Related posts

हिंदी दिवस पर विशेष, जानें क्यो मनाया जाता हैं हिंदी दिवस

Samar Khan

‘रोनू तूफान’ आंध्र और उड़ीसा में मचा सकता है तबाही

bharatkhabar

1000 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को गोद लेंगे भाजपा के पदाधिकारी, इन व्यवस्थाओं को करेंगे बेहतर

Aditya Mishra