देश featured

RSS को जवाब देने के लिए राहुल पड़ रहे भगवत गीता

rr RSS को जवाब देने के लिए राहुल पड़ रहे भगवत गीता

नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को आरएसएस पर हमला करते हुए कहा कि इस देश में विविधता को मानने वाले बहुत लोग है। लेकिन बीजेपी और संघ की जो अपने विचार थोपने की कोशिश है उसे विपक्ष बिना थके उसका मुकाबला करेगा और हारकर दिखाएगा। राहुल ने संवाददाताओं से कहा कि ये देश एक ऐसा देश है जहां हर किसी कि अपनी एक संस्कृति है खाने पीने का अपना एक तरीका है और ये विविधता भारत की कमजोरी नहीं उसकी ताकत है।

rr RSS को जवाब देने के लिए राहुल पड़ रहे भगवत गीता

वहीं आगे राहुल ने कहा कि बीजेपी इसे कमजोरी के तौर पर देखती है। जिसे कुचलने की जरूररत है। लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे। वो अपने विचार को किसी पर थोप नहीं सकते।

बता दें कि राहुल ने कहा कि बीजेपी को लगता है कि वो अपने एक विचार कोपूरे देश पर सकता है।द्रमुक के कार्यक्रम में विपक्षियों ने ये मुद्दे उठाएं हैं। राहुल ने कहा कि भारत सिर्फ एक विचार नहीं है जिसे थोपा जा सके। भारत देश में हजारो विचार है और संघ अपने एक विचार के लिए हजारों विचारों तो कुचल नहीं सकता। वहीं कांग्रेस की सहयोगी द्रमुक ने केंद्र पर हिंदी थोपने का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने का कहना है कि सभी भाषाओं का सम्मान किया जाना चाहिए।

Related posts

प्रदूषण को कम करने के लिए बड़खल झील में बनाया जाएगा ऑक्सी पार्क

mahesh yadav

ग्रामीणों ने पकड़ा मोर-शिकारी, मृत मोर भी बरामद, पुलिस को सौंपा

bharatkhabar

मैं रैगुलर सैनेटरी पैड्स का इस्तेमाल नहीं करतीः दीया मिर्जा

Vijay Shrer