featured देश बिहार राज्य

सरकार राजनीतिक फायदे के लिए CBI का दुरुपयोग कर रही है: तेज प्रताप

tejpratap सरकार राजनीतिक फायदे के लिए CBI का दुरुपयोग कर रही है: तेज प्रताप

नई दिल्ली: आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने केंद्र सरकार पर ताजा वार किया है। तेजप्रताप ने कहा कि  वह अपने पिता लालू प्रसाद की रिहाई का प्रबंध करने के लिए जल्द राष्ट्रीय राजधानी जाएंगे. लालू चारा घोटाला से जुड़े कई मामलों में सजा काट रहे हैं. तेज प्रताप यादव ने यह टिप्पणी राज्यव्यापी धरने का नेतृत्व करने के दौरान की.

सरकार राजनीतिक फायदे के लिए CBI का दुरुपयोग कर रही है: तेज प्रताप
सरकार राजनीतिक फायदे के लिए CBI का दुरुपयोग कर रही है: तेज प्रताप

लालू को फंसाने के विरोध में सभी जिलों में धरना

आरजेडी की युवा इकाई के कार्यकर्ताओं ने सीबीआई के कथित दुरुपयोग और पार्टी सुप्रीमो को फंसाने के विरोध में सभी जिलों में धरना दिया. तेज प्रताप ने कहा कि उनके पिता लालू यादव को मामलों में फंसाया गया है. बीजेपी सरकार राजनीतिक फायदे के लिए सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है. बीजेपी राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल कर सुनिश्चित कर रही है कि लालू यादव जमानत पर रिहा नहीं हों.

‘उनकी रिहाई के लिए प्रबंध करूंगा’

उन्होंने कहा कि चुनाव के समय उनके जेल से बाहर आने से बीजेपी का विरोध करने वाली ताकतों में जोश भर जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘‘ यह लंबे समय तक नहीं चलने वाला है. मैं जल्द दिल्ली के लिए रवाना होऊंगा और उनकी रिहाई के लिए प्रबंध करूंगा.’’

इसे भी पढ़ें- पर तेज प्रताप ने तोडी चुप्पी कहा- मैं घुट-घुट कर नहीं जी सकता

आपको बता दें कि तेजप्रताप यादव बीते दिनों से अपने परिवार से नाराज चल रहे हैं। दरअसल यह नाराजगी तेजप्रताप ने जबसे अपनी पत्नी ऐश्वार्या से तलाक की याचिका डाली थी तभी से वह अपने परिवार से लगातार दूरी बनाए हुए हैं. हालाकि उनकी नाराजगी केवल इसी फैसले के कारण है. वहीं तेजप्रताप का पूरा परिवार तेज प्रताप को मनाने में लगा है।

इसे भी पढ़ें- वृंदावन में दिखे तेज प्रताप यादव, कहा- जिंदगी जीने दो भाई, हस्तक्षेप न करें

Related posts

एकता दिवस : सरदार वल्लभ भाई पटेल इतिहास में ही नहीं हैं बल्कि देश वासियों के हृदय में रहते हैं : पीएम मोदी

Neetu Rajbhar

अयोध्या हादसा: पत्नी-बच्चे की मौत से आहत पिता ने अस्पताल में पिया सेनेटाइजर, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh

एससी/एसटी को आर्थिक रूप से मजबूत करेगी मोदी सरकार

bharatkhabar