featured देश

एकता दिवस : सरदार वल्लभ भाई पटेल इतिहास में ही नहीं हैं बल्कि देश वासियों के हृदय में रहते हैं : पीएम मोदी

modi एकता दिवस : सरदार वल्लभ भाई पटेल इतिहास में ही नहीं हैं बल्कि देश वासियों के हृदय में रहते हैं : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी रविवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर राष्ट्र के नाम संबोधन करते हुए सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि दी। साथ ही सभी देशवासियों को एकता दिवस की शुभकामनाएं दी।

देशवासियों के हृदय में सरदार पटेल : पीएम मोदी

सरदार वल्लभ भाई पटेल को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि एक भारत, श्रेष्ठ भारत के लिए जीवन का हर पल जिसने समर्पित किया, ऐसे राष्ट्र नायक सरदार वल्लभ भाई पटेल को आज देश अपनी श्रद्धांजलि दे रहा है।सरदार पटेल जी सिर्फ इतिहास में ही नहीं हैं बल्कि हर देशवासी के हृदय में हैं।

भारत सिर्फ एक भौगोलिक इकाई नहीं है बल्कि आदर्शों, संकल्पनाओं, सभ्यता-संस्कृति के उदार मानकों से परिपूर्ण राष्ट्र है। धरती के जिस भू-भाग पर हम 130 करोड़ से अधिक भारतीय रहते हैं, वो हमारी आत्मा का, हमारे सपनों का, हमारी आकांक्षाओं का अखंड हिस्सा है : पीएम मोदी

सरदार पटेल हमेशा चाहते थे कि, भारत सशक्त हो, समावेशी भी हो, संवेदनशील हो और सतर्क भी हो, विनम्र हो, विकसित भी हो। उन्होंने देशहित को हमेशा सर्वोपरि रखा। आज उनकी प्रेरणा से भारत, बाहरी और आंतरिक, हर प्रकार की चुनौतियों से निपटने में पूरी तरह से सक्षम हो रहा है: पीएम मोदी

आज़ाद भारत के निर्माण में सबका प्रयास जितना तब प्रासंगिक था, उससे कहीं अधिक आज़ादी के इस अमृतकाल में होने वाला है। आज़ादी का ये अमृतकाल, विकास की अभूतपूर्व गति का है, कठिन लक्ष्यों को हासिल करने का है। ये अमृतकाल सरदार साहब के सपनों के भारत के नवनिर्माण का है : पीएम मोदी

आज से कई दशक पहले, उस दौर में भी, उनके आंदोलनों की ताकत ये होती थी कि उनमें महिला-पुरुष, हर वर्ग, हर पंथ की सामूहिक ऊर्जा लगती थी। आज जब हम एक भारत की बात करते हैं तो उस एक भारत का स्वरूप क्या होना चाहिए? – एक ऐसा भारत जिसकी महिलाओं के पास एक से अवसर हों : पीएम मोदी

सरदार साहब हमारे देश को एक शरीर के रूप में देखते थे, एक जीवंत इकाई के रूप में देखते थे। इसलिए, उनके ‘एक भारत’ का मतलब ये भी था, कि जिसमें हर किसी के लिए एक समान अवसर हों, एक समान सपने देखने का अधिकार हो: पीएम मोदी

सरकार के साथ-साथ समाज की गतिशक्ति भी जुड़ जाए तो, बड़े से बड़े संकल्पों की सिद्धि कठिन नहीं है। और इसलिए, आज ज़रूरी है कि जब भी हम कोई काम करें तो ये ज़रूर सोचें कि उसका हमारे व्यापक राष्ट्रीय लक्ष्यों पर क्या असर पड़ेगा: पीएम मोदी

Related posts

शाह और नीतीश की मुलाकात पर राजद नेताओं का वार कहा, शाह की बैठक से कुछ होने वाला नहीं

Ankit Tripathi

फेसबुक ने बदला अपना नाम, जानिए क्या है नए नाम का मतलब?

Rani Naqvi

BREAKING व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडेन की बैठक जारी

Saurabh