featured देश

तीस्ता ने निजी काम में किया दंगा पीड़ितों के फंड का इस्तेमाल: गुजरात पुलिस

Teesta तीस्ता ने निजी काम में किया दंगा पीड़ितों के फंड का इस्तेमाल: गुजरात पुलिस

नई दिल्ली। सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ के मसले पर गुजरात पुलिस का दावा है कि उन्होंने अपने पति जावेद आनंद के साथ मिलकर निजी जरूरतों के लिए एनजीओ फंड का इस्तेमाल किया है। दावे के अनुसार 2002 में हुए गुजरात के दंगों के वक्त एनजीओ को मिले लगभग 10 करोड़ रुपये में तीस्ता दंपत्ति ने करीब 4 करोड़ रुपये का खुद के लिए इस्तेमाल किया है। पुलिस के अनुसार इस के दस्तावेज भी उनके पास हैं। ये फंड एनजीओ चलाने वाले इस दंपति को वर्ष 2002 में दंगा पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिए मिला था।

teesta

गुजरात हाई कोर्ट ने जब सीतलवाड़ और उनके पति की अग्रिम जमानत याचिक को खारिज कर दिया था तो सुप्रीम कोर्ट ने दोनों की गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए सीतलवाड़ से पुलिस को उन दस्तावेज को देने को कहा था जिसकी वह जांच के लिए मांग कर रही है। वहीं तीस्‍ता और उनके पति जावेद आनंद ने पुलिस पर उन्‍हें उत्‍पीड़न करने का आरोप लगाते हुए राष्‍ट्रीय मानवाधिकार आयोग का दरवाजा खटखटाया था।

पुलिस ने सीजेपी, सबरंग, तीस्ता और आनंद के 2007 से 2014 तक बैंक खातों की जांच की। पुलिस ने बताया कि इस दंपती के यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, मुंबई के खातों में 31 दिसंबर, 2002 तक कोई रकम नहीं थी, लेकिन जनवरी 2003 से दिसंबर 2013 के बीच आनंद ने इसमें 96.43 लाख और सीतलवाड़ ने 1.53 करोड़ रुपये डाले।

Related posts

दिल्ली की जेलों में कोरोना का ‘महाविस्फोट’, 21 कैदी और 29 जेल कर्मचारी कोरोना संक्रमित

Saurabh

West Bengal: कोलकाता एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने 56 लाख रुपये का सोना किया बरामद, सिंगापुर से आया था शख्स

Rahul

अमेरिकी निवेशकों के लिए भारत में निवेश का सुनहरा अवसर

bharatkhabar