featured Breaking News देश

अमेरिकी निवेशकों के लिए भारत में निवेश का सुनहरा अवसर

Nitin Gadkari अमेरिकी निवेशकों के लिए भारत में निवेश का सुनहरा अवसर

वॉशिंगटन। भारत को बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए करीब 10 खरब डॉलर की जरूरत है। भारत के सड़क परिवहन, राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने भारत में अमेरिकी निवेशकों के लिए निवेश के अवसरों पर प्रकाश डाला।

Nitin Gadkari

गडकरी ने यहां यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल (यूएसआईबीसी) द्वारा आयोजित गोलमेज बैठक में कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की संरचनागत विकास को सरकार की शीर्ष प्राथमिकता बना रहे हैं। यह भारत में निवेश का सुनहरा अवसर है।”

गडकरी ने कहा, “हम लोग समयबद्ध, परिणामोन्मुख, भ्रष्टाचारमुक्त और पारदर्शी तरीके से देश की सड़कों, राजमार्गो और बंदरगाहों को बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसमें ई-प्रशासन और फैसले लेने की रफ्तार तेज करना शामिल है।”

उन्होंने कहा, “देश में सड़क निर्माण की गति अब तक की सबसे तेज 20 किलोमीटर प्रति दिन है और अगले साल इसे बढ़ाकर हमलोगों की 41 किलोमीटर प्रतिदिन करने की योजना है।”

गडकरी ने भारतीय मीडिया को कहा कि हाल के सरकार के फैसले के लिए धन्यवाद जिसमें परिवहन क्षेत्र में निवेश पर कोई रोक नहीं है और निवेशक जिन समस्याओं का सामना कर रहे थे, उनमें से 95 फीसदी का समाधान हो गया है। भारत में निवेश का जो पहले का माहौल था वह पूरी तरह बदल चुका है। गडकरी ने सोमवार को अमेरिकी परिवहन मंत्री एथोनी फॉक्स के साथ बैठक के दौरान भारत परिवहन क्षेत्र में जिन समस्याओं का सामना कर रहा है, उन पर विस्तार से बात की।

गडकरी ने कहा कि उन्होंने अपनी पहली प्राथमिकता सड़क सुरक्षा को बनाई है, क्योंकि हर साल करीब पांच लाख सड़क दुर्घटनाएं करीब 1.5 लाख लोगों की मौत बहुत विचलित करने वाली है। अमेरिका की ओर से राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात सुरक्षा प्रशासन के सभी नियम पुस्तिकाएं साझा करने की इच्छा जताई गई ताकि सुरक्षा बेहतर करने के लिए नियमावली को बेहतर बनाया जा सके।

यूएसआईबीसी में हुई इस बैठक में अमेरिकी एवं भारतीय कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया जिसमें ट्रांसएशिया इंफ्रास्ट्रक्चर, उबर, बेंटले सिस्टम्स, टाटा, कैटरपिलर, मूडीज, डीएलजेड कॉर्पोरेशन और टेक्सास इंस्ट्रमेंट्स शामिल थे। इस बातचीत के केंद्र में भारत की बुनियादी संरचना, सड़क निर्माण और बंदरगाह से जुड़ा औद्योगीकरण और भारत सरकार के साथ अमेरिकी उद्योग किस तरह मिलकर काम कर सकता है ये मुद्दे रहे।

इस अवसर पर गडकरी ने देश में नए राजमार्ग बनाने का जो काम चल रहा है, उसके बारे में, पीपीपी मॉडल्स के वित्तीय तंत्र, सड़कों के आधुनिकीकरण, सड़क सुरक्षा के लिए कुशल यातायात प्रणाली एवं भारत के संचालन एवं क्रियान्वयन क्षेत्र में और नई खोज एवं प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देना शामिल है।

गडकरी ने राजमार्ग क्षेत्र में अगले पांच वर्षों में करीब 150 अरब डॉलर निवेश का अनुमान लगाया है, जिसमें बहुत सारी ऐसी परियोजनाएं हैं जो प्रत्येक निवेशक के जोखिम और उसके बदले लाभ के अनुकूल हैं। यूएसआईबीसी के अध्यक्ष मुकेश आघी ने कहा कि अमेरिका और भारत के इस क्षेत्र में मिलजुल कर काम करने की पूरी क्षमता का तत्परता के साथ पता लगाने का यही समय है।

(आईएएनएस)

Related posts

महाराष्ट्र में 5 रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल, 3 रुपए कम हुआ डीजल , शिंदे सरकार ने किया एलान

Rahul

Nurpur Sharma Case: भीम सेना प्रमुख सतपाल तंवर गिरफ्तार, नूपुर की जीभ काटने पर किया था इनाम का एलान

Rahul

हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन में आतंकवाद पर पाक को दी मोदी ने नसीहत

piyush shukla