West Bengal: कोलकाता एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने सिंगापुर से आए एक शख्स के पास से 56 लाख रुपये का सोना बरामद किया है।
ये भी पढ़ें :-
Dengue Cases In Delhi: दिल्ली में डेंगू का कहर, 7 दिन में आए 100 से भी ज्यादा नए मामले
कोलकाता एयरपोर्ट पर कस्टम्स विभाग ने स्पॉट इंटेलिजेंस के आधार पर सिंगापुर से आने वाले एक भारतीय नागरिक को रोका। जब विभाग ने भारतीय नागरिक की तलाशी ली, तो उसके पास से 27 सोने के सिक्के और 3 सोने की बिस्कुट है। इनका वजन 1,140 ग्राम है और कीमत 56,78,694 रुपए है।
कोलकाता एयरपोर्ट कस्टम्स ने स्पॉट इंटेलिजेंस के आधार पर सिंगापुर से आने वाले एक भारतीय पैकेट को रोका। पैकेट की खोज के बाद पता चला कि उसमें सोना (27 सोने के सिक्के और 3 सोने की बिस्कुट) बरामद हुए, जिनका वजन (लगभग) 1,140 ग्राम है और कीमत 56,78,694 रुपए है। pic.twitter.com/R5P5Xsfb2d
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 20, 2022