Breaking News देश भारत खबर विशेष

भारतीय वायुसेना का दल गरुड़-6 युद्धाभ्यास के लिए रवाना

garun 6 fight भारतीय वायुसेना का दल गरुड़-6 युद्धाभ्यास के लिए रवाना

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना 1 से 12 जुलाई, 2019 के दौरान भारत और फ्रांस की वायु सेनाओं के बीच आयोजित ‘गरुड़-6’ फ्रांस नामक एक संयुक्त युद्धाभ्यास में भाग लेगी। यह छठा गरुड़ युद्धाभ्यास है और इसे फ्रांस के वायुसेना बेस, मोंट-डी-मार्सन में आयोजित किया जा रहा है। वायुसेना स्टेशन जोधपुर में जून, 2014 में ‘गरुड़-5’ युद्धाभ्यास आयोजित किया गया था।
भारतीय वायुसेना के दल में 120 वायुसैनिक और चार एसयू-30 एमकेआई के साथ-साथ उड़ान के दौरान ईंधन भरने वाला एक आईएल-78 विमान शामिल है, जो युद्धाभ्यास में हिस्सा लेगा। सी-17 विमान इस दल के आगमन और प्रस्थान के दौरान साजोसामान प्रदान करेगा। दो वायुसेनाओं के बीच आयोजित यह सबसे बड़े युद्धाभ्यासों में शामिल है। भारतीय वायुसेना का एसयू-30 एमकेआई विमान भी फ्रांस की वायुसेना के राफेल विमान के साथ युद्धाभ्यास में भाग लेगा। दोनों वायुसेनाओं के बीच परस्पर अभ्यास के दौरान इससे अंतर-संचालन संबंधी समझदारी बढ़ेगी और एक-दूसरे की श्रेष्ठ परंपराओं से सीखने का अवसर मिलेगा।
युद्धाभ्यास में भारतीय वायुसेना की भागीदारी से व्यावसायिक संपर्क को बढ़ावा मिलेगा, अनुभवों और संचालन संबंधी जानकारी का आदान-प्रदान होगा तथा फ्रांस की वायुसेना के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती भी मिलेगी। इस आयोजन से वायुसैनिकों को एक अंतर्राष्ट्रीय वातावरण में काम करने का एक अच्छा अवसर भी मिलेगा। वायुसेना स्टेशन बरेली और आगरा से 25 जून, 2019 को दल रवाना हुआ।

Related posts

कानपुर वनडे में खेलने का मौका मिला तो करुंगा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन: कुलदीप

Breaking News

अभिनेत्री रेखा, उर्मिला मांतोडकर ने डाला वोट, परेश रावल हो गए एक्साइटेड

bharatkhabar

तबलीगी जमात के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र सरकार की क्यों लगाई फटकार?

Mamta Gautam