Breaking News देश बिहार

अभिनेत्री रेखा, उर्मिला मांतोडकर ने डाला वोट, परेश रावल हो गए एक्साइटेड

Voting in 4rth phase election अभिनेत्री रेखा, उर्मिला मांतोडकर ने डाला वोट, परेश रावल हो गए एक्साइटेड

मुंबई। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सभी मतदान कर रहे हैं लेकिन इस दौरान मुंबई में कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला जब बालीवुड के कलाकारों ने वोटिंग की। गौरतलब है कि चुनाव के लिए 1069 भवनों पर 1944 मतदान केंद्र बनाये गय हैं। इनमें 434 भवनों पर 803 बूथों को क्रिटिकल की श्रेणी में रखा गया है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए अर्द्धसैनिक बलों की 40 कपंनियां पहुंची गयी है। कुल नौ हजार पुलिस बलों को लगाया गया है। मुंबई की छह लोकसभा सीटों समेत महाराष्ट्र की 17 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई। मुंबई में आम लोगों समेत बॉलीवुड और बिजनेस जगत के लोगों में वोट डालने का उत्साह दिखाई दिया।

आरबीआई गवर्नर ने भी डाले वोट, बताया देश के लिए जरूरी काम

बिजनेसमैन अनिल अंबानी, बीजेपी उम्मीदवार पूनम महाजन, बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा और आरबीआई के गवर्नर ने सुबह ही अपना वोट डाल दिया। महाराष्ट्र की धुले सीट से केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री सुभाष भामरे, उत्तरी मुंबई से उर्मिला मातोंडकर, शिरूर से अमोल कोल्हे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार के पोते पार्थ अजित पवार मावल से और नासिक से समीर भुजवल चुनाव मैदान में हैं।
राज्य में अंतिम चरण के लिए होने वाले मतदान के अंतर्गत मुख्य संसदीय क्षेत्र नांदुरबार (एसटी), धुले, दिंडोरी (एसटी), नासिक, पालघर (एसटी), भिवंडी, कल्याण, ठाणे, उत्तरी मुंबई, उत्तर-पश्चिम मुंबई, उत्तर-पूर्व मुंबई, उत्तर-मध्य मुंबई, दक्षिण-मध्य मुंबई, मवाल, शिरूर, शिर्डी (एससी) शामिल है।

Related posts

एलयू पहुंचे छात्रसभा के नवनियुक्त पदाधिकारियों की प्रशासन से नोंकझोंक

Aditya Mishra

दिल्ली: स्कूल बस में चौथी क्लास के छात्र का यौन शोषण करते थे 3 नाबालिग,मामला दर्ज

rituraj

जेल में जैमर हो रहे निष्प्रभावी, वैकल्पिक तरीका से लिया जायेगा काम: त्रिवेंद्र सिंह रावत

Trinath Mishra