Breaking News featured खेल

कानपुर वनडे में खेलने का मौका मिला तो करुंगा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन: कुलदीप

kuldeep yadav 1 कानपुर वनडे में खेलने का मौका मिला तो करुंगा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन: कुलदीप

नई दिल्ली।  भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज कुलदीप यादव ने कानपुर में भारत-न्यूजीलैंड के बीच में होने वाले निर्णायक मुकाबले को लेकर कहा कि अगर उन्हें इस मैच में मौका मिला तो वो घरेलु दर्शकों के सामने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयार है। बता दें कि कुलदीप कानपुर के ही रहने वाले हैं, वहां की गलियों  में ही उनका बचपन गुजरा है और वहीं के मैदानों में उन्होंने क्रिकेट का अभ्यास किया है। कुलदीप ने कहा कि अगर कल होने वाले निर्णायक मुकाबले में मुझे चुना गया तो मैं अपने जीवन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश करुंगा।kuldeep yadav 1 कानपुर वनडे में खेलने का मौका मिला तो करुंगा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन: कुलदीप

उन्होंने कहा कि देश दुनिया में कहीं भी खेलो, लेकिन अपने शहर, अपने मैदान और अपने लोगों के बीच में खेलने के जोश की अलग ही छटा होती है। उन्होंने कहा कि मैं इसी कानपुर में पैदा हुआ हूं और यहीं खेलकर बड़ा हुआ हूं, इसलिए यहां खेलना मेरे जीवन का सबसे अच्छा पल होगा। कुलदीप ने कहा कि मैं कल कानपुर के अपने जाजमऊ स्थित घर में भी गया। वहां मैंने अपने मां के हाथ का बना खाना खाया और अपने पिता व बहनों से भेट की। गौरतलब है कि 14 दिसंबर 1994 को क्रिकेटर कुलदीप का जन्म कानपुर के जाजमऊ इलाके में हुआ था।

उनका जन्म एक दम मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था। उनके पिता  राम सिंह यादव ईट बनाने का भट्ट चलाते हैं। यादव ने कानपुर के ही एक स्कूल में पढ़ाई की और वहीं के ग्रीन पार्क और कमला क्लब मैदान में क्रिकेट सीखा। कुलदीप से जब इस बारे मे पूछा गया कि क्या उनके माता-पिता और उनकी बहनें कल उनका मैच देखने ग्रीन पार्क आयेंगी, इस पर कुलदीप ने कहा कि मैं जब घर में होता हूं तो क्रिकेट की बात नही करता हूं। अगर उनका मन होगा तो आयेंगे, नहीं हुआ तो नहीं आयेंगे।  बताते चलें कि बाकी खिलाड़ियों की तरह कुलदीप के परिवार के लिये भी मैच के पास बीसीसीआई अधिकारियों को दे दिये गये और इस क्रिकेटर के परिवार के पास मैच के पास पहुंच गये हैं।

Related posts

बलात्कार के बाद अगवा किशोरी की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत

Trinath Mishra

उत्तराखंड: CBSE, NEET के बाद LT की परीक्षा भी स्थगित

pratiyush chaubey

आज से वी ट्रांसफर से नहीं कर सकेंगे फाइल शेयर, भारत सरकार ने अचानक वी ट्रांसफर क्यों लगाया बैन?

Mamta Gautam